Sudoku Championship 2025 Concludes with 430 Participants at Prelude Public School 430 प्रतिभागियों ने दिखाई बेमिसाल तार्किक क्षमता, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsSudoku Championship 2025 Concludes with 430 Participants at Prelude Public School

430 प्रतिभागियों ने दिखाई बेमिसाल तार्किक क्षमता

Agra News - ब्रेनोब्रेन संस्था द्वारा आयोजित सुडोकू चैंपियनशिप 2025 का समापन रविवार को प्रील्यूड पब्लिक स्कूल, दयालबाग में हुआ। प्रतियोगिता में 430 प्रतिभागियों ने भाग लिया। विजेताओं को पुरस्कार, पदक और सभी...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराSun, 4 May 2025 08:28 PM
share Share
Follow Us on
430 प्रतिभागियों ने दिखाई बेमिसाल तार्किक क्षमता

ब्रेनोब्रेन संस्था द्वारा आयोजित सुडोकू चैंपियनशिप 2025 का समापन रविवार को प्रील्यूड पब्लिक स्कूल, दयालबाग में हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि दीपिका त्यागी ने विजेताओं को पुरस्कार और पदक प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता में 340 छात्र-छात्राएं और 90 अभिभावकों सहित 430 प्रतिभागियों ने भाग लिया। 22 मिनट की इस बौद्धिक प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने जूनियर, सीनियर और ओपन कैटेगरी में सुडोकू हल करने की चुनौती को पूरे उत्साह से स्वीकार किया। प्रथम विजेताओं को ₹2000, द्वितीय को 1500 और तृतीय विजेताओं को ₹1000 तक की पुरस्कार राशि, स्वर्ण एवं रजत पदक प्रदान किए गए। सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र दिए गए।

मुख्य अतिथि कर्नल ब्राइटलैंड स्कूल की डायरेक्टर दीपिका त्यागी ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं बौद्धिक क्षमता के साथ आत्मविश्वास को भी बढ़ाती है। गणितीय विद्या तार्किक क्षमता का विस्तार करती है। ब्रेनोब्रेन की सिटी कोऑर्डिनेटर कविता अग्रवाल ने कहा कि सुडोकू जैसे खेल बच्चों को सीखने का ऐसा मंच प्रदान करते हैं, जहाँ खेल के माध्यम से सोचने, समझने और समाधान ढूंढने की क्षमता स्वतः विकसित होती है। उन्होंने कहा कि ब्रेनोब्रेन का उद्देश्य केवल प्रतियोगिता कराना नहीं, बल्कि बच्चों और अभिभावकों को तार्किकता, धैर्य और रचनात्मकता का जीवनभर उपयोगी अभ्यास देना है। इस प्रतियोगिता में बच्चों की एकाग्रता और विश्लेषण क्षमता देखकर हम सब अभिभूत हैं। चैंपियनशिप का प्रथम चरण 22 से 28 अप्रैल के बीच प्रील्यूड पब्लिक स्कूल, सुमित राहुल, सिम्बोजिया, ऑरियन, एलेन हाउस, राघवेंद्र स्वरूप, सेंट एंड्रूज, जीडी गोयंका सहित शहर के प्रमुख विद्यालयों में सफलतापूर्वक हुआ था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।