Delhi High Court to Hear Kejriwal and Sisodia s Pleas in Excise Policy Scam Case केजरीवाल और सिसोदिया की याचिकाओं पर आज सुनवाई, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsDelhi High Court to Hear Kejriwal and Sisodia s Pleas in Excise Policy Scam Case

केजरीवाल और सिसोदिया की याचिकाओं पर आज सुनवाई

दिल्ली हाईकोर्ट आज केजरीवाल और पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की याचिकाओं पर सुनवाई करेगा। ये याचिकाएं ईडी द्वारा दाखिल आरोपपत्र पर निचली अदालत के निर्णय के खिलाफ हैं। केजरीवाल का कहना है कि विशेष...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 4 May 2025 08:27 PM
share Share
Follow Us on
केजरीवाल और सिसोदिया की याचिकाओं पर आज सुनवाई

नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। आबकारी नीति घोटाला मामले में दिल्ली हाईकोर्ट आज आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की याचिकाओं पर सुनवाई करेगा। ये याचिकाएं कथित घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दाखिल आरोपपत्र पर संज्ञान लेने के निचली अदालत के फैसले के खिलाफ दायर की गई हैं। ये याचिकाएं वर्ष 2024 में दायर की गई थीं। याचिकाएं न्यायमूर्ति रविंदर डुडेजा की अदालत के समक्ष सुनवाई के लिए सूचीबद्ध हैं। केजरीवाल के मुताबिक, विशेष अदालत ने घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में दाखिल आरोपपत्र पर संज्ञान लिया, जबकि उनके खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए कोई मंजूरी नहीं ली गई थी।

चूंकि, कथित अपराध के समय वह लोक सेवक थे इसलिए उन्होंने याचिका में कहा कि यह मंजूरी आवश्यक थी। पूर्व उप-मुख्यमंत्री ने भी इसी तरह की आपत्तियां उठाई। निचली अदालत के आदेश को रद्द करने के अनुरोध के अलावा केजरीवाल ने मामले में सभी कार्यवाही रद्द करने का भी अनुरोध किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।