DTC Contract Workers Demand Equal Pay Amidst Delays in Approval डीटीसी संविदा कर्मचारियों का वेतन बढ़ाने की फाइल अटकी, रोष , Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsDTC Contract Workers Demand Equal Pay Amidst Delays in Approval

डीटीसी संविदा कर्मचारियों का वेतन बढ़ाने की फाइल अटकी, रोष

बेसिक और डीए बढ़ने की फाइल 4 महीने में एक कार्यालय भी पार नहीं कर पाई

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 4 May 2025 08:28 PM
share Share
Follow Us on
डीटीसी संविदा कर्मचारियों का वेतन बढ़ाने की फाइल अटकी, रोष

नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। डीटीसी के संविदा कर्मचारियों की समान कार्य-समान वेतन दिए जाने की मांग अब फाइलों में दबती नजर आ रही है। विधानसभा चुनाव से पहले मूल वेतन और डीए में बढ़ोतरी किए जाने के लिए फाइल न सिर्फ तैयार हो गई थी, बल्कि अधिकारियों ने इसे स्वीकृति दे दिए जाने का आश्वासन भी दिया था। करीब ढाई महीने बीत जाने के बावजूद फाइल आगे नहीं बढ़ने से कर्मचारियों में आक्रोश है। इसके विरोध में संविदा कर्मचारियों ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक मुहिम शुरू की है। उन्होंने कार्टून बनाकर अफसरों पर फाइल दबाने का आरोप लगाया है।

डीटीसी कर्मचारी एकता यूनियन के अध्यक्ष ललित चौधरी ने बताया कि अधिकारियों ने चुनाव से पहले कहा था कि फाइल पर स्वीकृति दे दी गई है और अब इसे लागू होने से कोई नहीं रोक सकता है। इसके बावजूद अभी तक इसे लागू नहीं किया गया। उनका कहना है कि आगामी दो-तीन दिन में अधिकारियों से मुलाकात कर फाइनल जवाब लेंगे। बेसिक और डीए बढ़ाने की फाइल को अगर आगे नहीं बढ़ाया गया तो फिर से आंदोलन करेंगे और जल्द ही डीटीसी मुख्यालय पर धरना देंगे। कर्मचारियों का कहना है कि मृतक आश्रित कोटे में भी कर्मचारियों के वारिसान को स्थायी नौकरी नहीं दी जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।