सख्त पहरे के बीच सात केंद्रों पर नीट
Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर में रविवार को नीट 2025 की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में हुई। कुल 2935 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 66 ने परीक्षा छोड़ दी। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के सख्त इंतजाम थे, जिसमें जैमर और सघन...

लखीमपुर। रविवार को जिले में नीट 2025 की परीक्षा शांति पूर्वक माहौल में संपन्न हुई। नीट की परीक्षा में कुल 2935 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए, वही 66 परीक्षार्थियों में परीक्षा छोड़ दी। सुबह से ही परीक्षा केंद्रों पर छात्रों की भीड़ दिखाई देने लगी थी। बच्चों के साथ उनके अभिभावक भी केंद्रों के बाहर इंतजार करते नजर आए। परीक्षा को लेकर प्रशासन ने सख्त इंतजाम किए थे। परीक्षा केंद्रों के गेट पर ही परीक्षार्थियों की सघन तलाशी ली गई। इस दौरान तमाम परीक्षार्थियों ने धार्मिक चिन्ह या माला आदि उतरवाए जाने पर एतराज जताया। परीक्षा के पूरे समय केंद्रों पर जैमर लगाए गए जिससे मोबाइल नेटवर्क बंद रहा।
बताते चले जिले में नीट की परीक्षा के लिए कुल सात परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। शहर के राजकीय इंटर कॉलेज लखीमपुर, युवराज दत्त महाविद्यालय, अब्दुल कलाम आज़ाद गर्ल्स इंटर कॉलेज, धर्म सभा इंटर कॉलेज, आर्य कन्या इंटर कॉलेज, गुरु नानक इंटर कॉलेज और राजकीय पॉलिटेक्निक में परीक्षा केंद्र बनाया गया था। इन केंद्रों पर कुल 3001 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। रविवार को हुई नीट की परीक्षा में इनमें से 2935 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए और 66 परीक्षार्थियों ने परीक्षा परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। नीट की परीक्षा सभी केंद्रों पर 2 बजे से 5 बजे तक हुई। शहर के कई परीक्षा केंद्रों पर जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने पहुंचकर परीक्षा की व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने केंद्र के प्रभारियों से बातचीत की और सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली। सभी केंद्रों पर 11 बजे से परीक्षार्थियों को प्रवेश मिलना शुरू हो गया। वही परीक्षा केंद्रों पर दोपहर 1:30 बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थी को अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई। केंद्रों पर परीक्षार्थियों के लिए जूते, मोजे, घड़ी, बाली बंदे या किसी भी प्रकार के आभूषण मोबाइल फोन स्मार्ट वॉच ब्लूटूथ और अन्य डिजिटल उपकरण ले जाने के लिए पूरी तरह से रोक रही। वही परीक्षा केंद्रों में दाखिल होने से पहले परीक्षार्थियों के धागे, गहने और अन्य चिन्ह उतरवा दिए गए। इसे लेकर एतराज भी रहा। परीक्षा कक्ष में बैठने से पहले सभी परीक्षार्थियों का बायोमेट्रिक वेरीफिकेशन भी किया गया। परीक्षा खत्म होने के बाद बाहर निकले छात्रों के चेहरों पर अलग-अलग भाव दिखाई दिया। कुछ छात्र परीक्षा देकर खुश नजर आए तो कुछ सोच में डूबे दिखे। वही परीक्षार्थियों के साथ आए अभिभावकों को केंद्रों के बाहर खड़ा रहना पड़ा। कुछ केंद्रों पर धूप और गर्मी के बीच बैठने और पानी की व्यवस्था न होने से परेशानी हुई। वही शहर के परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, एसपी संकल्प शर्मा, एडीएम संजय सिंह, एसडीएम सदर अश्विनी सिंह सहित अन्य आलाधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर सीसीटीवी, मॉनिटरिंग कक्ष की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।