Suspicious Death of Woman in Paanbhipur Budheda Village Investigation Underway संदिग्ध हालत में महिला की मौत, बच्चे जगाते रहे, Fatehpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsSuspicious Death of Woman in Paanbhipur Budheda Village Investigation Underway

संदिग्ध हालत में महिला की मौत, बच्चे जगाते रहे

Fatehpur News - -पति परदेश में नौकरी करता है,सूचना पर लौटा -पति परदेश में नौकरी करता है,सूचना पर लौटा -पति परदेश में नौकरी करता है,सूचना पर लौटा

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरSun, 4 May 2025 11:57 PM
share Share
Follow Us on
संदिग्ध हालत में महिला की मौत, बच्चे जगाते रहे

हथगाम। थाना क्षेत्र के पांभीपुर बुधेड़ा गांव में शनिवार रात एक महिला की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। बिस्तर पर महिला मृत मिली। बच्चों ने पड़ोसियों को सूचना दी जिस पर मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने मौत की पुष्टि कर परिजनों को सूचना दी। महिला का मायका कौशांबी जिले में है। पति परदेश में नौकरी करता है। घटना की सूचना पर गांव लौटा है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज मामले की जांच में जुट गई है। गांव निवासी मनीष कुमार पांडेय रोजी-रोटी के लिए परदेश में रहता है। पत्नी किरन तीन मासूम बच्चों के साथ गांव में रहती थी।

शनिवार सुबह किरन का सात वर्षीय बेटा हर्ष और बेटी रुही और छोटा पांच वर्षीय हर्ष स्कूल चले गए थे। दोपहर में जब तीनों घर लौटे तो किरन बिस्तर पर लेटी सो रही थी। बच्चों ने जगाने की कोशिश की लेकिन किरन नहीं जगी। मां को सोता जान खुद भी बच्चे सो गए। रात करीब आठ बजे बच्चों के नींद खुलने पर मां को फिर से जगाने की कोशिश की लेकिन मां के न उठने पर पड़ोस में जाकर जानकारी दी। पड़ोसी मौके पर पहुंचे तो देखा किरन बिस्तर पर मृत पड़ी थी। पड़ोसियों ने परिजनों और उसके पति को सूचना दी। सूचना पाकर पति वहां से चल पड़ा और रविवार दोपहर गांव पहुंच गया। उधर मृतका के मायके अलीपुर जीता मजरे बारा कौशांबी से परिजन मौके पर पहुंच गए। थाना प्रभारी विवेक पांडेय ने बताया कि मृतका के भाई विवेक पांडेय की सूचना पर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। जांच कर कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।