Uttar Pradesh and Uttarakhand Festival Concludes with Cultural Celebrations in Lucknow महोत्सव में गीत, संगीत से समा बांधा, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsUttar Pradesh and Uttarakhand Festival Concludes with Cultural Celebrations in Lucknow

महोत्सव में गीत, संगीत से समा बांधा

Lucknow News - उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड महोत्सव का समापन लखनऊ, संवाददाता। संगीत नाटक अकादमी के मुक्तकाशी मंच

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 4 May 2025 08:28 PM
share Share
Follow Us on
महोत्सव में गीत, संगीत से समा बांधा

उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड महोत्सव का समापन लखनऊ, संवाददाता। संगीत नाटक अकादमी के मुक्तकाशी मंच पर मुनाल संस्था द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड महोत्सव का तीसरे दिन रविवार को समापन हो गया। इस मौके पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए, जिनमें कलाकारों ने बेहतरीन प्रस्तुतियां दीं। साथ ही भोजपुरी के लोक गायक व यश भारती से सम्मानित बालेश्वर की याद में सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया। कार्यक्रम में हरदोई के कलाकार अंकित सिंह, अभिनव, अभिषेक व ममता आदि ने हैदर के नेतृत्व में फिल्म अभिनेता मनोज कुमार को समर्पित गीत सुनाए। सुरेश कुशवाहा, जया, नीतू सिंह, एसपी चौहान, आशा तिवारी, रोहिणी, अवधेश, संजय यादव, अंगद राम ओझा, मनोहर कुमार आदि कलाकारों ने भोजपुरी गीतों से समा बांधा।

गायक संतोष कुमार बिहारी ने इनका संयोजन व निर्देशन किया। डॉक्टर हेमचंद पालीवाल के निर्देशन में कलाकारों ने तबला बजा कर अपनी प्रतिभा दिखाई। कार्यक्रम में प्रतिभावान कलाकारों को पुरस्कृत भी किया गया। जूनियर गायन वर्ग में अथर्व मिश्रा प्रथम, वाची सिंह द्वितीय व दीक्षा तृतीय रहीं। इस वर्ग में आनंदित को सांत्वना पुरस्कार मिला। सीनियर गायन वर्ग में प्रज्ञा मौर्य प्रथम, राशि यादव द्वितीय, अनुष्का तिवारी तृतीय व जयंत सिंह और आध्या सिंह को सांत्वना पुरस्कार मिला। नृत्य के जूनियर वर्ग में आनंदित गुप्ता प्रथम, प्रिषा यादव द्वितीय व वैभव बिष्ट तृतीय और अर्पित तिवारी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। सीनियर वर्ग में आयुषी व अदिति क्रमश: प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहीं। डिबेट नृत्य में आराध्या व प्रतिष्ठा प्रथम, रक्षित व असगर द्वितीय, शांभवी व वैष्णवी तृतीय स्थान पर रहीं। मुख्य अतिथि व पूर्व महानिदेशक चिकित्सा डॉ देवेंद्र नेगी व मुनालश्री विक्रम बिष्ट ने भोजपुरी संगीत के उभरते सितारों को सम्मानित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।