फरार आरोपी के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार
पिपरवार पुलिस ने नगडुआ गांव के निवासी मनोज मुंडा के घर इश्तेहार चिपकाया है, जो आर्म्स एक्ट और 17 सीएलए एक्ट के तहत पांच साल से फरार है। पुलिस ने उसके परिजनों को चेतावनी दी है कि उसे जल्द कोर्ट में...

पिपरवार, संवाददाता। पिपरवार थाना कांड संख्या 34/2019 में आर्म्स एक्ट और 17 सीएलए एक्ट के तहत दर्ज मामले के आरोपी और पांच साल से फरार चल रहे नगडुआ गांव निवासी मनोज मुंडा के घर रविवार को पिपरवार पुलिस ने डुगडुगी बजा कर और चोंगा से एलान करते हुए इश्तेहार चिपकाया। पुलिस पदाधिकारियों ने परिजनों को चेतावनी दी कि आरोपी को जल्द कोर्ट में सरेंडर कराया जाए, अन्यथा अगली कार्रवाई में कुर्की की जाएगी। इश्तेहार चिपकाने पहुंचे दल में पिपरवार थाना के सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र उपाध्याय, एएसआई वर्षा किस्कू और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। दो दिन पूर्व बासल थाना की पुलिस ने भी इसी आरोपी के घर इश्तेहार चिपकाया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।