Auto Union Demands Removal of Route Color Coding Strike Planned on May 20 कलर कोड के विरोध में ऑटो यूनियन 20 को करेंगे चक्का जाम, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsAuto Union Demands Removal of Route Color Coding Strike Planned on May 20

कलर कोड के विरोध में ऑटो यूनियन 20 को करेंगे चक्का जाम

ऑटो यूनियन ने 20 मई को चक्का जाम करने का निर्णय लिया है, जिसमें रूट कलर कोड और कलर कोडिंग को हटाने की मांग की जाएगी। बैठक में यह तय किया गया कि पटना में ऑटो और ई-रिक्शा के संचालन के लिए नए नियम लागू...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSun, 4 May 2025 08:28 PM
share Share
Follow Us on
कलर कोड के विरोध में ऑटो यूनियन 20 को करेंगे चक्का जाम

रूट कलर कोड, कलर कोडिंग आदि हटाने की मांग के लिए ऑटो यूनियन की ओर से 20 मई को चक्का जाम किया जाएगा। रविवार को ऑटो यूनियन की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता ऑटो और ई-रिक्शा यूनियन के राज कुमार झा ने की। अध्यक्ष ने कहा कि पटना में ऑटो और ई-रिक्शा को कलर कोड के माध्यम से रूट में परिचालन का निर्णय बदला जाए। इस फैसले को लागू करने से पहले परिचालन के लिए शहर में ऑटो स्टैंड की व्यवस्था की जाए। फिटनेस बनाने के लिए शहर के अंदर व्यवस्था की जाए, ड्राइविंग लाइसेंस बनाने में प्राइवेट एजेंसियों की धांधली बंद हो, जिन गाड़ियों का कागजात फेल हो चुका है, उनके ठीक करने के लिए गांधी मैदान में 15 दिनों का कैंप लगाया जाए।

बैठक में बिहार राज्य ऑटो (टेंपू)चालक संघ के महासचिव मुर्तजा अली, ऑटो मेंस यूनियन के महासचिव अजय पटेल, अध्यक्ष प्रवीण कुमार,पटना जिला ऑटो रिक्शा चालक संघ के अध्यक्ष पप्पू यादव, महासचिव बिजली प्रसाद,महानगर ऑटो चालक संघ बिहार पटना के महासचिव राजेश चौधरी, पटना जिला ई-रिक्शा चालक संघ के महासचिव मनोज कुमार, बिहार स्टेट ऑटो चालक संघ से सत्येंद्र लाल, प्रमोद कुमार, ई रिक्शा चालक कल्याण समिति से रविरंजन सोनी आदि लोग उपस्थित हुए!

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।