मारपीट में क्रॉस एफआईआर दर्ज
Prayagraj News - दो पक्षों के बीच मामूली कहासुनी के बाद जमकर ईंट पत्थर से तोड़फोड़ हुई। फायरिंग के आरोप में कई लोग घायल हुए। घटना के दो दिन बाद पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रॉस एफआईआर दर्ज की। मामला औद्योगिक...

दो पक्षों के बीच मामूली कहासुनी के बाद जमकर ईंट पत्थर के साथ ही तोड़फोड़ की गई। आरोप है कि फायरिंग कर दहशत भी फैलाई गई। इसमें दोनों पक्ष से कई लोग घायल हुए। घटना के दो दिन बाद पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर क्रॉस एफआईआर दर्ज की है। औद्योगिक क्षेत्र के मवैया गांव के रहने वाले पंचू यादव का परिवार एक मई को शादी समारोह में गया था। वहां से लौटते समय देर रात रास्ते में गांव के पास वहीं के समरजीत, शिव बाबू यादव ने उनकी पिटाई कर दी, जिसके बाद दोनों पक्षों से आधा दर्जन लोग पहुंच गए।
मारपीट में कई लोगों को चोटे आई हैं। पुलिस ने मामले में क्रॉस एफआईआर दर्ज की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।