नौकरी का झांसा देकर बनाए अवैध संबंध, महिला को वीडियो वायरल करने की दी धमकी
Sambhal News - एक विवाहित महिला ने एक व्यक्ति पर नौकरी का झांसा देकर शारीरिक शोषण और अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देने का आरोप लगाया है। आरोपी निजामुद्दीन ने महिला का विश्वास जीतकर अवैध संबंध बनाए और बाद में...

थाना क्षेत्र के गांव की एक विवाहित महिला ने एक व्यक्ति पर नौकरी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने और अश्लील वीडियो-फोटो वायरल करने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर बताया कि जनपद अमरोहा के थाना नौगावां सादात निवासी निजामुद्दीन पुत्र उमर शेख का उनके घर आना-जाना था। निजामुद्दीन ने सफाईकर्मी पद पर नौकरी लगवाने का झांसा देकर उसका विश्वास जीता और कई बार अपने साथ ले जाकर अवैध संबंध बनाए। मोनिका का आरोप है कि निजामुद्दीन ने इस दौरान उसके अश्लील वीडियो और फोटो भी बनाए, और जब उसने नौकरी की बात की तो आरोपी ने वीडियो वायरल करने की धमकी दी।
इस बारे में पीड़िता ने अपने पति को सारी बात बताई, जिसके बाद वह उसे लेकर थाना असमोली पहुंचे और लिखित शिकायत दी। थाना प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।