Empowering Disabled Meeting for UD Card Creation in Chautham दिव्यांगों का बनाया जायेगा शत-प्रतिशत प्रमाण-पत्र : बीडीओ, Khagaria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsEmpowering Disabled Meeting for UD Card Creation in Chautham

दिव्यांगों का बनाया जायेगा शत-प्रतिशत प्रमाण-पत्र : बीडीओ

चौथम में बीडीओ मो मिन्हाज अहमद ने दिव्यांग सशक्तिकरण पर अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में दिव्यांगजन के यूडी कार्ड बनाने, जागरूकता बढ़ाने और विभिन्न सरकारी सुविधाओं पर चर्चा की गई। आंगनबाड़ी...

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याSun, 4 May 2025 04:17 AM
share Share
Follow Us on
दिव्यांगों का बनाया जायेगा शत-प्रतिशत प्रमाण-पत्र : बीडीओ

चौथम। एक प्रतिनिधि चौथम प्रखंड मुख्यालय में शनिवार को दिव्यांग सशक्तिकरण को लेकर बीडीओ मो मिन्हाज अहमद ने अधिकारियों एवं कर्मियों के साथ संयुक्त बैठक की। जिसमें मुख्य रूप से दिव्यांगजनों के यूडी कार्ड बनाने को लेकर चर्चा की गई। जिसमें दिव्यांगजन सशक्तिकरण को लेकर प्रखंड में प्रचार प्रसार एवं शिविर लगाए जाने को लेकर विचार किए गए। जबकि प्रचार-प्रसार के माध्यम से दिव्यांगजनों में जागरूकता एवं विभिन्न सहायता के लिए हर संभव व्यवस्था किए जाने के प्रयास पर भी चर्चा किए गए। जिसमें मुख्य रूप से दिव्यांग पहचान-पत्र सहित स्वास्थ्य, शिक्षा एवं तमाम सरकारी सुविधाओं पर चर्चा करते हुए इस विषय पर अमल में लाने का प्रयास किए जाने पर भी चर्चा की गई।

शिविर में शत-प्रतिशत दिव्यांता प्रमाण पत्र बनवाने को लेकर सजगता दिखाए जाने की बात कही गई। बीडीओ ने कहा कि दिनयांगो को जागरूक करने के उद्देश्य से इस कार्य में प्रखंड के आंगनबाड़ी कर्मी, आशा वर्कर्स एवं जीविका दीदी आदि के भी सहयोग लिया जाएगा। बैठक में सीओ रवि राज, पंचायती राज पदाधिकारी प्रमथ मयंक के अलावे अन्य कई आधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।