नियमित रूप से गोशालाओं का निरीक्षण करें अधिकारी: धर्मपाल सिंह
Rampur News - प्रदेश सरकार के मंत्री धर्मपाल सिंह ने विकास भवन में पशुपालन विभाग की योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने पशु चिकित्साधिकारियों को गोशालाओं के नियमित निरीक्षण और किसानों को पशुपालन के लिए प्रेरित करने के...

विकास भवन सभागार में प्रदेश सरकार के पशुधन, दुग्ध विकास, राजनैतिक पेंशन मंत्री धर्मपाल सिंह ने मुख्य विकास अधिकारी नंद किशोर कलाल एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में पशुपालन विभाग की योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के संबंध में समीक्षा बैठक की। बैठक में मंत्री ने सभी पशु चिकित्साधिकारियों को निर्देश देकर कहा कि नियमित रूप से गोशालाओं का निरीक्षण करें और संबंधित बीडीओ से संपर्क स्थापित करते हुए कार्य करें। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी से कहा कि राज्य वित्त आयोग की धनराशि को गोशालाओं के लिए भी नियमानुसार खर्च करें। उन्होंने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने में पशुपालन विभाग अहम भूमिका निभाता है।
किसानों को खेती करने के साथ-साथ पशुपालन करने के लिए भी अधिकारी प्रेरित करें। बैठक के दौरान पशुधन मंत्री ने जनपद के समस्त जनप्रतिनिधियों को गोशालाओं में भूसा दान करने के लिए कहा जिसे सभी ने सहर्ष स्वीकार किया। बैठक में एसडीएम सदर मोनिका सिंह, परियोजना अधिकारी डीआरडीए डीएन तिवारी, सीवीओ वेद प्रकाश, जिला पंचायत राज अधिकारी जाहिद हुसैन, समस्त बीडीओ और जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे थे। --पशुओं में होने वाली बीमारियों के लिए टीकाकरण अवश्यक कराएं समीक्षा बैठक के दौरान मंत्री ने पशु चिकित्साधिकारियों को निर्देश देकर कहा कि पशुओं में होने वाली बीमारियों की रोकथाम के लिए समय-समय पर उनका टीकाकरण अवश्य कराएं। सभी बीडीओ को निर्देश देकर कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा पशुपालकों के हित में चलाई जा रही सभी योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार कराएं, जिससे किसान योजना का लाभ ले सकें और अपनी आय को दोगुना कर सकें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।