आंचल के खुले दूध के दाम में दो रुपये प्रति लीटर बढ़े
चम्पावत में दूध की कीमतें बढ़ गई हैं। दुग्ध संघ ने आंचल के दूध के दाम में दो रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया है। अन्य उत्पादों के दाम भी बढ़ाए गए हैं, जिसमें दही और पनीर शामिल हैं। नई दरें छह मई से...

चम्पावत। चम्पावत में दूध पीना महंगा हो गया है। दुग्ध संघ ने आंचल के खुले दूध के दाम में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की है। इसके अलावा अन्य दुग्ध उत्पादों के दाम में भी इजाफा हुआ है। नई दरें आगामी छह मई से प्रभावी होंगी। चम्पावत दुग्ध संघ ने दुग्ध और अन्य उत्पादों के दाम में बढ़ोत्तरी की है। दुग्ध संघ सहकारी उत्पादक संघ लिमिटेड के प्रबंधक पुष्कर सिंह नगरकोटी ने बताया कि आंचल के खुले दूध के दाम में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की गई है। स्टैंडर्ड दूध के 400 एमएल के पैकेट में एक रुपये का इजाफा किया गया है।
200 ग्राम दही के दाम में दो रुपये और 200 ग्राम पनीर के पैकेट के दाम में पांच रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है। जबकि एक किलो पनीर के दाम दस रुपये बढ़ाए गए हैं। उन्होंने बताया कि आगामी छह मई से नई दरें प्रभावी होंगी। चम्पावत में हर दिन औसतन आठ से नौ हजार लीटर दूध की खपत होती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।