अररिया : पुलिस क्लब ने आर्मी को हराकर बना विजेता
जोगबनी, हि प्र नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन अधिकारी की स्मृति में मोरंग के

जोगबनी, हि प्र नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन अधिकारी की स्मृति में मोरंग के बैजनाथपुर स्थित गिरिजा प्रसाद कोइराला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट रंगशाला मैदान में आर्मी क्लब और नेपाल पुलिस क्लब के बीच खेला गया । टास हारकर बैटिंग के लिए उतरी पुलिस क्लब ने निर्धारित 50 ओवर में सभी विकेट खोकर 239 रन बनाये । पुलिस की तरफ से सर्वाधिक अरुण एरी 64 व कप्तान शंकर राणा 51 रनों का योगदान दिया । लक्ष्य का पीछा करने उतरी आर्मी क्लब ने 48 ओवर में ही 215 रनों पर सिमट गयी। आर्मी का विकेट कीपर हिमांशु दत्त कीपर 63 और खिलाड़ी निश्चल क्षेत्री 36 रन का योगदान दिया ।
प्रतियोगिता के उत्कृष्ट खिलाड़ी आर्मी का नरेन साउद , उत्कृष्ट बैट्समैन पुलिस का शंकर राणा और उत्कृष्ट बॉलर कोशी प्रदेश टीम का प्रेम कामत घोषित किए गए । विजेता तथा अन्य खिलाड़ियों को विराटनगर का मेयर नागेश कोइराला , आयोजक संस्था का अध्यक्ष विप्लव घोष सहित अतिथियों के हाथों ट्रॉफी और पुरस्कार दिया गया ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।