Police Investigating Abduction Case of Minor Student in Gopalganj - No Rape Confirmation Yet छात्रा को अगवा कर बेहोश किए जाने के मामले की हो रही छानबीन, Gopalganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsPolice Investigating Abduction Case of Minor Student in Gopalganj - No Rape Confirmation Yet

छात्रा को अगवा कर बेहोश किए जाने के मामले की हो रही छानबीन

गोपलगंज के महम्मदपुर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग छात्रा का अपहरण कर बेहोश कर दिया गया। पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। छात्रा को बरामद कर मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जाया...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजSun, 4 May 2025 11:27 PM
share Share
Follow Us on
छात्रा को अगवा कर बेहोश किए जाने के मामले की हो रही छानबीन

-पुलिस की छानबीन में नहीं हुई है अब तक दुष्कर्म किए जाने की पुष्टि -मामले में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस कर ही छानबीन गोपालगंज, हमारे संवाददाता। जिले के महम्मदपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार को कोचिंग जा रही एक नाबालिग छात्रा को अगवा कर उसे बेहोश कर दिए जाने के मामले की पुलिस तफ्तीश कर रही है। एसडीपीओ अभय रंजन ने वीडियो जारी कर बताया कि छात्रा को अगवा करने का परिजनों ने आवेदन दिया था। फिर बाद में सूचना मिली की वह बहन के घर आ गई है। जहां से उसे बरामद कर इलाज व मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया।

एसडीपीओ के अनुसार जांच में अब तक दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है। पीड़िता से पूछताछ की जा रही है। छात्रा के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया है। पुलिस सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। फिलहाल पुलिस द्वारा छात्रा का बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। गांव में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इस घटना को लेकर पूरे इलाके में तरह-तरह की चर्चा हो रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।