व्यवसायियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को लेकर होगा जन आंदोलन
̤शहर में रविवार को हुई वैश्य युवा वाहिनी बिहार की बैठक में लिया गया निर्णय शहर स्थित पूर्व विधायक रामावतार साह सभागार में आयोजित बैठक में शामिल वैश्य युवा वाहिनी बिहार के पदाधिकारीगण

गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर स्थित पूर्व विधायक रामावतार साह सभागार में रविवार को वैश्य युवा वाहिनी बिहार की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता संगठन के महासचिव रवि गुप्ता ने की। बैठक में शामिल वाहिनी के पदाधिकारियों ने बिहार में बढ़ते अपराध वैश्य और व्यपारियों की लगातार हो रही हत्या और आभूषण व्यवसायियों के प्रतिस्ठान में हो रही लूटपाट को लेकर आक्रोश व्यक्त किया। बैठक को सम्बोधित करते हुए वैश्य युवा वाहिनी बिहार के संयोजक सह विधान पार्षद प्रतिनिधि प्रत्युष कुमार प्रवीण ने कहा कि बिहार सरकार वैश्य और व्यपारी वर्ग को सुरक्षा देने में विफल है। आए दिन बिहार में व्यापारियों को टारगेट कर उनकी हत्या और दुकानों को लूटा जा रहा है।
जिस कारण बिहार में व्यवसाय करने से व्यापारी डर रहे हैं। बैठक मे सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित हुआ कि बिहार में वैश्य सुरक्षा आयोग कानून के गठन के लिए जन आंदोलन किया जाएगा। मौके पर बजरंग प्रसाद,राजेंद्र प्रसाद, ज्योति जयंती, डॉ. विशाल गुप्ता, मोहित गुप्ता, रामबाबू गुप्ता, मुकेश कुमार, राकेश कुमार, राजेश बरनवाल, राजीव कुमार पलटू, सुनील स्वामी, प्रिंस गुप्ता, डॉ. मनोज गुप्ता, प्रमोद कुमार राजन गुप्ता, माधव अग्रवाल, रोहित जयसवाल व अनीश कुमार आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।