बहेड़ी में बेकाबू कार ने बाइक सवार युवक को कुचला, मौत
बहेड़ी में एक 20 वर्षीय युवक विक्की कमती की कार की ठोकर से मौत हो गई। घटना मध्य विद्यालय नौडेगा के पास हुई। मृतक पेट्रोल लेने जा रहा था। उसे स्थानीय लोग पीएचसी बहेड़ी ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित...

बहेड़ी। प्रखंड क्षेत्र के बहेड़ी-बहेड़ा एसएच 88 पर मध्य विद्यालय नौडेगा के पास रविवार को कार की ठोकर से बाइक सवार 20 वर्षीय युवक की मौत हो गयी। मृतक की पहचान बहेड़ा थाना क्षेत्र के धीरे महिनाम गांव के रहने वाले शशि भूषण कमती के 20 वर्षीय पुत्र विक्की कमती के रूप में की गयी। घटनास्थल से आनन-फानन में स्थानीय लोग उसे पीएचसी बहेड़ी ले गये। वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। दुर्घटनाग्रस्त कार को बहेड़ी थाने की पुलिस ने जब्त कर लिया है। मृतक की फुफेरी बहन नेहा, कोमल आदि परिजनों ने उसकी पहचान की। उन्होंने बताया कि आज ही वह मेरे गांव घूमने के ख्याल से आया था।
दुर्घटना से पूर्व वह हम लोगों को घर जाने की बात बताकर मेरे यहां से निकला था। पेट्रोल लेने वह बहेड़ी जा रहा था। इसी बीच मध्य विद्यालय नौडेगा के पास मुख्य सड़क पर अनियंत्रित कार ने उसे जोरदार ठोकर मार दी। मृतक की फुफेरी बहन ने बताया कि वह तीन भाइयों में सबसे छोटा था। उनकी अभी तक शादी नहीं हुई थी। मृतक के मंझले भाई विकास कुमार कमती ने बताया कि वह रविवार की दोपहर करीब दो बजे गांव से टेंपो से निकलकर बाहर गया था। इसके बाद किसी दोस्त की बाइक लेकर वह फुआ के गांव अमता चला गया था। पीएचसी बहेड़ी में पहुंचकर एसआई राम सिहासन सिंह के नेतृत्व में बहेड़ी थाने की पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी करते हुए लाश को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।