पोल से टकराई बाइक, चालक की मौत
कुशेश्वरस्थान में एक सड़क दुर्घटना में 22 वर्षीय अजय मुखिया की मौत हो गई। वह अपनी चचेरी बहन के पुत्र के छठिहार कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहा था। बाइक अनियंत्रित होकर बिजली पोल से टकरा गई,...

कुशेश्वरस्थान। कुशेश्वरस्थान-सहोरवा-हरौली-पचहरा खुर्द मार्ग में बिजली पावर ग्रिड के पास गत शनिवार की देर शाम सड़क दुघर्टना में एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के इटहर निवासी गोविंद मुखिया के पुत्र अजय मुखिया (22) के रूप में की गयी है। जानकारी के अनुसार अजय बाइक से अपनी चचेरी बहन के पुत्र के छठिहार कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कुशेश्वरस्थान प्रखंड के झिलौरिया गांव जा रहा था। इसी दौरान हरौली बिजली पावर ग्रिड के पास बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे बिजली पोल से टकरा गयी। इससे अजय गंभीर रूप से घायल हो गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
स्थानीय लोगों की सूचना पर कुशेश्वरस्थान थाने की पुलिस और 112 नंबर की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी। सूचना पर परिजनों के पहुंचने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया। घटना की सूचना मिलते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। युवक की डेढ़ महीना पूर्व ही शादी हुई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।