Revenue Officer Harassed During Complaint Investigation in Devaria जांच को पहुंचे लेखपाल को दौड़ाया, केस दर्ज, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsRevenue Officer Harassed During Complaint Investigation in Devaria

जांच को पहुंचे लेखपाल को दौड़ाया, केस दर्ज

Deoria News - देवरिया के गौरीबाजार थाना क्षेत्र में शिकायत की जांच के दौरान लेखपाल अरविंद कुशवाहा को कुछ लोगों ने दौड़ा लिया और अपशब्द कहे। पुलिस ने मामले में बाप-बेटे समेत तीन के खिलाफ केस दर्ज किया है। थानाध्यक्ष...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाMon, 5 May 2025 08:56 AM
share Share
Follow Us on
जांच को पहुंचे लेखपाल को दौड़ाया, केस दर्ज

देवरिया, निज संवाददाता। गौरीबाजार थाना क्षेत्र के लबकनी में शिकायत की जांच करने गए लेखपाल को कुछ लोगों ने दौड़ा लिया। साथ ही अपशब्द बोला। इस मामले में गौरीबाजार पुलिस ने केस दर्ज किया है। साथ ही मामले की जांच में पुलिस जुट गई है। तरकुलवा थाना क्षेत्र के सिरसिया पट्टी के रहने वाले अरविंद कुशवाहा राजस्व लेखपाल हैं। वर्तमान में वह रुद्रपुर तहसील में तैनात हैं। लबकनी गांव के रहने वाले विन्नू चौहान ने एक शिकायत की थी। शिकायत की जांच करने के लिए वह साथी लेखपाल उदय प्रताप शर्मा के साथ गांव पहुंचे। जांच के दौरान ही विन्नू चौहान, उसकी पत्नी कौशल्या, बेटा रमेश चौहान अपशब्द बोलने लगे और मारने के लिए लेखपाल को दौड़ा दिया।

इस मामले में गौरीबाजार पुलिस ने बाप-बेटे समेत तीनों के विरुद्ध केस दर्ज किया है। थानाध्यक्ष नंदा प्रसाद ने बताया कि केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।