Mobile Purchase Centers Established to Boost Wheat Procurement in Deoria गेहूं खरीद में तेजी लाने को सभी क्रय केन्द्र बने मोबाइल, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsMobile Purchase Centers Established to Boost Wheat Procurement in Deoria

गेहूं खरीद में तेजी लाने को सभी क्रय केन्द्र बने मोबाइल

Deoria News - देवरिया में गेहूं खरीद में तेजी लाने के लिए सभी क्रय केन्द्रों को मोबाइल क्रय केन्द्र बना दिया गया है। इससे किसानों के दरवाजे पर गेहूं खरीदने की सुविधा बढ़ी है। हालांकि, अब तक केवल 8% गेहूं की खरीद...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाMon, 5 May 2025 08:52 AM
share Share
Follow Us on
गेहूं खरीद में तेजी लाने को सभी क्रय केन्द्र बने मोबाइल

देवरिया, निज संवाददाता। गेहूं खरीद में तेजी लाने को सभी केन्द्रों को मोबाइल क्रय केन्द्र बना दिया गया है। जिससे किसानों के दरवाजे पर पहुंच अधिकाधिक गेहूं की खरीद किया जा सके। व्यापारियों द्वारा एमएसपी से अधिक मूल्य देने से किसान क्रय केन्द्रों पर गेहूं लेकर आने से कन्नी काट रहे हैं। यह देख किसानों के दरवाजे से गेंहू खरीदने को मोबाइल क्रय केन्द्र बनाया गया है। हालांकि अभी तक लक्ष्य के सापेक्ष महज 8 फीसदी गेंहू की खरीद हुई है। किसानों की उपज का वाजिब मूल्य देने को सरकारी क्रय केन्द्रों पर धान, गेहूं की खरीद की जाती है। इसके लिए दोनों सीजन में क्रय केन्द्र बनाये जाते हैं।

पिछले साल किसानों का गेहूं 2275 रूपया कुंतल खरीदा गया था। लागत बढ़ता देख सरकार ने गेहूं का मूल्य इस साल 150 रूपया बढ़ाकर 2425 रूपया कर दिया। किसानों का गेहूं खरीदने को जिले में 96 क्रय केन्द्र बनाये गये। लेकिन खरीद की सुस्त रफ्तार को देख 28 मोबाइल क्रय केन्द्र भी बनाये गये। लेकिन गेहूं की कटाई के साथ ही व्यापारी पिकप, कांटा लेकर किसानों के दरवाजे पर पहुंच गेहूं की खरीद करने लगे। शुरू में वह सरकारी मूल्य पर खरीद करने लगे, लेकिन सरकारी खरीद का दबाव बढ़ने व मोबाइल क्रय केन्द्रों के किसानों के दरवाजे पर पहुंचने से वह एमएसपी से अधिक मूल्य पर गेहूं की खरीद करने लगे हैं। इससे किसान क्रय केन्द्र पर गेहूं लेकर आने से परहेज करने लगे हैं। इससे अभी तक 5.10 लाख कुंतल के सापेक्ष महज 40 हजार कुंतल गेहूं की खरीद हुई है, यह लक्ष्य के सापेक्ष महज 8 फीसदी है। यह देख खाद्य विभाग ने सभी 96 क्रय केन्द्रों को मोबाइल क्रय केन्द्र बना दिया है, जिससे किसानों के दरवाजे पर पहुंच गेहूं की खरीद किया जा सके। जिला खाद्य विपणन अधिकारी सुलभ आनंद ने कहा कि किसानों की सुविधा को सभी क्रय केन्द्रों को मोबाइल में बदल दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।