Masked Thugs Attack Hotel Owner with Sticks Serious Injuries Reported बदमाशों ने होटल मालिक पर किया हमला, Raebareli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRaebareli NewsMasked Thugs Attack Hotel Owner with Sticks Serious Injuries Reported

बदमाशों ने होटल मालिक पर किया हमला

Raebareli News - सरेनी में नकाबपोश बदमाशों ने होटल मालिक गुड्डू अली पर लाठी-सरिया से हमला कर दिया। गुड्डू गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया। पुलिस ने पांच के खिलाफ मामला दर्ज कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, रायबरेलीMon, 5 May 2025 01:08 PM
share Share
Follow Us on
बदमाशों ने होटल मालिक पर किया हमला

सरेनी, संवाददाता। नकाबपोश बदमाशों ने रविवार की शाम को होटल मालिक पर लाठी-सरिया से हमला कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे सीएचसी ले गए, जहां के चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने पांच के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। थाना क्षेत्र के सोतवाखेड़ा गांव के रहने वाले भुट्टू अली उर्फ गुड्डू अली उम्र 45 वर्ष पुत्र मगरू अली रविवार शाम को अपने होटल के बगल में पेड़ के नीचे बैठे थे। तभी दो बाइक में सवार पांच नकाबपोश लाठी डंडों व सरिया से लैस होकर आ गए।

गाली गलौज कर गुड्डू पर हमला कर दिया। इससे वह घायल हो गए। इसके बाद नकाबपोश जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। घायल गुड्डू अली को परिजन एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां के चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत देखकर उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। गुड्डू की तहरीर पर पांच नकाबपोश बदमाशों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। कोतवाल शिवाकांत पांडे का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज देखकर आरोपियों की तलाश की जा रही है ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।