नायकगोठ-थ्वालखेड़ा मार्ग पर बना 125 मीटर लम्बा पुल
टनकपुर के नायकगोठ-थ्वालखेड़ा में 125 मीटर लंबा पुल बनने से तीन गांवों को बरसात में राहत मिलेगी। बरसात में नालों का पानी बढ़ने से ये गांव अलग-थलग हो जाते थे। पुल के निर्माण से आवाजाही सुरक्षित हो गई...

टनकपुर।नायकगोठ-थ्वालखेड़ा में 125 मीटर लम्बा पुल बनने से तीन गांवों को बरसात में राहत मिलेगी। बरसात में नालों में पानी बढ़ने से ये गांव टापू में तब्दील हो जाते हैं, पुल बनने से न आवाजाही जोखिम भरी रहेगी और न ही बरसात में ये गांव अलग-थलग पड़ेंगे। जून से सितंबर तक किरोड़ा नाला उफान में आने से थ्वालखेड़ा, खेतखेड़ा, बसानीगोठ गांव के ग्रामीणों को नाले से आवाजाही करनी जोखिम भरी रहती है। इस नाले के उफान में आने से गत वर्ष एक जीप बहने से तीन यात्रियों की मौत हो गई थी, इससे पूर्व भी एक स्कूल बस बह गई थी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के तीन वर्ष पूर्व किये ऐलान के बाद नायकगोठ -थ्वालखेडा पुल को मंजूरी मिलने के बाद काम शुरू हुआ। लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता लक्ष्मण सिंह सामत ने बताया कि 13. 77 करोड़ रुपए की लागत से 125 मीटर लंबा और छह मीटर चौड़ा पुल का निर्माण किया गया है। पुल की भार क्षमता जांच के बाद आवाजाही के लिए शुरू कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।