चम्पावत के सुयालखर्क क्षेत्र में मोबाइल फोन सेवा खराब होने से दिक्कतें
चम्पावत के सुयालखर्क क्षेत्र में बीएसएनएल की मोबाइल सेवा में खराबी के कारण स्थानीय निवासियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले एक सप्ताह से मोबाइल टावर की खराबी के चलते छह हजार से अधिक लोग...

चम्पावत। जिला मुख्यालय से लगे सुयालखर्क क्षेत्र में भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) की मोबाइल संचार सेवा खराब होने के कारण उपभोक्ताओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सुयालखर्क में स्थित बीएसएनएल के मोबाइल टावर में अक्सर खराबी आने के कारण उपभोक्ताओं को मोबाइल सिग्नलों के आने का इंतजार करना पड़ रहा है। बीते एक सप्ताह से मोबाइल टावर में आई खराबी के कारण क्षेत्र की एक दर्जन से अधिक ग्राम पंचायतों में छह हजार से अधिक की आबादी हैलो हाय के लिए तरस रही है। सुयालखर्क में बीएसएनएल के मोबाइल टावर से किसकोट, ललुवापानी, पल्सो, नघान, सिप्टी, सैंदर्का, पुनाबे, जैगांव-जैतोली, मौराड़ी, सुयालखर्क, च्यूराखर्क, कलजाख, नानीगाढ़, मटेला, कोयाटी सहित कई अन्य ग्राम पंचायतों के उपभोक्ता जुड़े हुए हैं।
लेकिन मोबाइल नेटवर्क उपलब्ध नहीं होने के कारण ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मोबाइल नहीं चलने से जहां ग्रामीणों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं ऑनलाइन पठन पाठन और इंटरनेट के जरिए अध्ययन करने वाले छात्र-छात्राओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण दुर्गा दत्त भट्ट, केशव दत्त, रमेश चंद्र, गिरधर सिंह, त्रिलोचन जोशी, लीलाधर, घनश्याम, बसंत सिंह, मनोज कुमार आदि ने बीएसएनएल से मोबाइल सेवा सुचारू किए जाने की मांग उठाई है। इस संबंध में बीएसएनएल के जेटीओ वीर बहादुर का कहना है कि सुयालखर्क मोबाइल टावर में आई खराबी को दूर किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।