A fierce collision between a car and a bike in Bhind, 4 dead, many injured MP: भिंड में कार और बाइक में हुई भीषण भिड़ंत; 4 की मौत, 6 घायल, Madhya-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़A fierce collision between a car and a bike in Bhind, 4 dead, many injured

MP: भिंड में कार और बाइक में हुई भीषण भिड़ंत; 4 की मौत, 6 घायल

बाइक और कार में हुई जबरदस्त टक्कर में 4 लोगों की मौत हो गई। हादसे में अन्य 6 लोग घायल हो गए हैं। इनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना नेशनल हाइवे 719 पर पिड़ौरा गांव के पास की है।

Ratan Gupta पीटीआई, भिंडMon, 5 May 2025 01:15 PM
share Share
Follow Us on
MP: भिंड में कार और बाइक में हुई भीषण भिड़ंत; 4 की मौत, 6 घायल

मध्य प्रदेश के भिंड से देर रात हुए भीषण सड़क हादसे की दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां बाइक और कार में हुई जबरदस्त टक्कर में 4 लोगों की मौत हो गई। हादसे में अन्य 6 लोग घायल हो गए हैं। इनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना नेशनल हाइवे 719 पर पिड़ौरा गांव के पास की है। हादसे के दौरान विधायक घटना स्थल से गुजर रहे थे, उन्होंने रुककर घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की।

बरोही थाना प्रभारी अतुल भदौरिया ने बताया कि पोरसा से भिंड जा रही एक कार ने एक मोड़ पर मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोपहिया वाहन पर सवार तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इसके बाद कार पलट गई, जिससे उसमें सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना में छह अन्य लोग घायल हो गए हैं। उन्होंने बताया कि घायलों में से तीन की हालत गंभीर है और उन्हें इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है।

ये भी पढ़ें:झारखंड में पिता पुत्र की जलकर मौत, बाइक से लेने जा रहे थे डीजल; कैसे हुआ हादसा?
ये भी पढ़ें:जमशेदपुर में चलती कार में लगी आग, सिलेंडर फटने से हुआ धमाका; ड्राइवर की जलकर मौत

अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान सुजान सिंह (50), बिहारीलाल बघेल (38), ऋषिकेश सिंह (24) और महमूद खान (23) के रूप में हुई है। सूरज, कल्लू, अंशु, शकील और चालू घायल हो गए हैं। सभी को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल, भिंड पहुंचाया गया। स्थानीय विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह दुर्घटना के समय इलाके से गुजर रहे थे, उन्होंने पीड़ितों को बचाने में मदद की। विधायक ने पुलिस को भी दुर्घटना की जानकारी दी।

बरोही थाना प्रभारी अतुल भदौरिया ने कहा हादसा पिड़ौरा गांव की पुलिया के पास हुआ।सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।