Bike came in contact with electric wire in Palamu, father and son burnt to death झारखंड में पिता पुत्र की जलकर मौत, बाइक से लेने जा रहे थे डीजल; कैसे हुआ हादसा?, Jharkhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsझारखंड न्यूज़Bike came in contact with electric wire in Palamu, father and son burnt to death

झारखंड में पिता पुत्र की जलकर मौत, बाइक से लेने जा रहे थे डीजल; कैसे हुआ हादसा?

45 वर्षीय पिता अपने बेटे के साथ बाइक पर सवार होकर जा रहे थे, तभी बिजली के तार के संपर्क में मोटरसाइकिल आई और दोनों हादसे का शिकार हो गए। घटना हैदर नगर थाना क्षेत्र के खरगरा गांव में हुई है।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, पलामूMon, 5 May 2025 12:39 PM
share Share
Follow Us on
झारखंड में पिता पुत्र की जलकर मौत, बाइक से लेने जा रहे थे डीजल; कैसे हुआ हादसा?

झारखंड के पलामू से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक हादसे में पिता-पुत्र की जलकर मौत हो गई। घटना की वजह बाप-बेटे का हाईटेंशन बिजली के तार की चपेट में आना है। 45 वर्षीय पिता अपने बेटे के साथ बाइक पर सवार होकर जा रहे थे, तभी बिजली के तार के संपर्क में मोटरसाइकिल आई और दोनों हादसे का शिकार हो गए। घटना हैदर नगर थाना क्षेत्र के खरगरा गांव में हुई है।

थाना प्रभारी अफजल अंसारी ने बताया कि 45 वर्षीय पिता बिन्दु मेहता और उनका 12 वर्षीय बेटा विपिन मेहता मोटरसाइकिल पर सवार होकर जेनरेटर सेट के लिए डीजल लाने जा रहे थे। तभी उनकी बाइक 11,000 वोल्ट के हाईटेंशन बिजली के तार के चपेट में आ गई। बताया गया कि तार टूटकर सड़क के एक हिस्से को ढकने वाली नहर पर गिरे थे। चार की चपेट में आने से दोनों बुरी तरह से झुलस गए। झुलसने के दौरान उनकी हालत इतनी गंभीर हो गई थी कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

ये भी पढ़ें:जमशेदपुर में चलती कार में लगी आग, सिलेंडर फटने से हुआ धमाका; ड्राइवर की जलकर मौत

अंसारी ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतकों की पहचान बिंदु मेहता और उनके बेटे विपिन मेहता के रूप में हुई है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि सोमवार को बिंदु की भतीजी की शादी थी और वह समारोह के लिए जनरेटर सेट के लिए ईंधन लाने गया था। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि यह घटना बिजली विभाग के अधिकारियों की "लापरवाही" के कारण हुई।

खबर में पीटीआई के इनपुट भी शामिल हैं।