झांसी में खून से लथपथ मजदूर का शव मिला
Jhansi News - झांसी के कोतवाली मोंठ थाना क्षेत्र में एक युवक लालजी का खून से लथपथ शव धार्मिक स्थल के पास मिला। मृतक अपने मामा के यहां मजदूरी करने आया था और रुपए के लेनदेन को लेकर विवाद की बात सामने आई है। पुलिस ने...
झांसी, संवाददाता कोतवाली मोंठ थाना क्षेत्र में सनसनीखेज मामला सामने आया है। गांव अमरा में संदिग्ध परिस्थितयों मामा के यहां मजदूरी करने आए भतीजे का शव धार्मिक स्थल के करीब खून से लथपथ मिलने पर सनसनी फैल गई। उसके शरीर पर चोटें निशान थे। आरोप है कि रुपए के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था। वहीं पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जिला जालौन के थाना कोंच के गांव बसोब निवासी लालजी (40) बेटा जसोदा नंदन गांव अमरा में कुछ दिन पहले अपने मामा के यहां भूसा मशीन पर ट्रैक्टर चलाने के लिए मजदूरी करने आया था। हर रोज उसे मजदूरी दी जाती थी।
कुछ दिन पहले उसका रुपए के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था। बीती देर रात धार्मिक स्थल के पास से ग्रामीण निकल रहे थे। तभी उन्होंने खून से लथपथ लालजी का श्व पड़ाप देखा तो दंग रह गए। उसकी शरीर पर चोटों के निशान थे। जिससे आसपास हड़कंप मच गया। आनन-फानन में बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। खबर पाकर पहुंचे परिजन फूट-फूटकर रो पड़े। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाली मोंठ प्रभारी अखिलेश द्विवेदी ने बताया कि शव संदिग्ध अवस्था में मिला है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण का खुलासा होगा। उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। अगर परिजनों से किसी तरह शिकायत आती है तो अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। आपसी रंजिश थी ग्रामीणों का आरोप है कि घटना के पीछे किसी रंजिश या आपसी विवाद की भी आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। बहरहाल पुलिस हर पहलू से बारीकी से जांच कर रही है। ग्रामीणों की मानें तो मृतक के शरीर पर चोटे के निशान है। जिससे हत्या की आशंका से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। लेने देने को लेकर होता था विवाद ग्रामीणों ने बताया कि मृतक और उसके मामा के बीच मजदूरी के पैसों का लेनदेन भी चलता रहता था। एक दिन पहले ही दोनों के बीच पैसों का हिसाब हुआ था। जिसमें कुछ रकम बाकी रह गई थी। बीती देर रात ग्रामीण जब हनुमान मंदिर के पास से निकल रहे थे। तभी उन्होंने लालजी का शव संदिग्ध परिस्थितयों में पड़ा देखा। इसके बाद दंग रह गए। आनन-फानन में उसके रिश्तेदारों को सूचना दी गई, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोंठ पहुंचाया। लेकिन, उसकी पहले ही मोत हो चुकी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।