young man was harassing secretariat officer s daughter for 3 years created a ruckus when a case was registered अधिकारी की बेटी को 3 साल से परेशान कर रहा था युवक, एफआईआर कराई तो घर पहुंच मचाया हंगामा, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newsyoung man was harassing secretariat officer s daughter for 3 years created a ruckus when a case was registered

अधिकारी की बेटी को 3 साल से परेशान कर रहा था युवक, एफआईआर कराई तो घर पहुंच मचाया हंगामा

अधिकारी के मुताबिक 1 मई को वह दफ्तर में थे। दोपहर करीब एक बजे अनजान युवक अपार्टमेंट में पहुंचकर हंगामा करने लगा। गार्ड के पूछताछ करने पर आरोपित की पहचान नेहरू एंक्लेव निवासी ऋषभ वार्ष्णेय के तौर पर हुई। आरोपित ने गार्ड से अधिकारी की बेटी को बुलाने के लिए कहा। मना करने पर उसने गार्ड से गालीगलौज की।

Ajay Singh संवाददाता, लखनऊMon, 5 May 2025 08:51 AM
share Share
Follow Us on
अधिकारी की बेटी को 3 साल से परेशान कर रहा था युवक, एफआईआर कराई तो घर पहुंच मचाया हंगामा

लखनऊ की गोमतीनगर विस्तार कोतवाली में एक सचिवालय अधिकारी की बेटी को एक युवक करीब तीन साल से परेशान कर रहा था। अधिकारी ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमा दर्ज कराते ही आरोपित ने अधिकारी के घर पहुंच कर हंगामा और गाली गलौज की। गार्ड के विरोध पर युवक ने अधिकारी की बेटी को बुलाने का दबाव बनाया।

अधिकारी के मुताबिक एक मई को वह दफ्तर में थे। दोपहर करीब एक बजे अनजान युवक अपार्टमेंट में पहुंचकर हंगामा करने लगा। गार्ड के पूछताछ करने पर आरोपित की पहचान नेहरू एंक्लेव निवासी ऋषभ वार्ष्णेय के तौर पर हुई। आरोपित ने गार्ड से अधिकारी की बेटी को बुलाने के लिए कहा। मना करने पर ऋषभ ने गार्ड से गालीगलौज की। हंगामा बढ़ने पर गार्ड ने फोन पर अधिकारी की बात ऋषभ से कराई। पीड़ित पिता के मुताबिक बेटी को बुलाने के लिए ऋषभ दबाव डाल रहा था। अनजान युवक को बेटी का नाम लेने पर अधिकारी ने फटकार लगाते हुए अपार्टमेंट से बाहर जाने के लिए कहा। इस बीच सोसाइटी के पदाधिकारियों ने पुलिस को फोन करने की चेतावनी दी तो वह भाग गया।

ये भी पढ़ें:मुंबई में फंदे से लटकते पाए गए महराजगंज की 3 बेटियों के शव, गांव में मचा कोहराम

तीन साल से युवती को कर रहा है परेशान

ऋषभ के हंगामा करने की जानकारी होने के बाद अधिकारी घर लौटे। बेंगलुरु में मौजूद बेटी को फोन कर पूछताछ की। पता चला कि आरोपी वर्ष 2022 से ही युवती को परेशान कर रहा है। मोबाइल पर कॉल और अभद्र मैसेज करता है। एक नम्बर ब्लॉक करने पर नए नम्बर से कॉल कर धमकाता है। इससे सहमी युवती ने परिवार को भी घटना के बारे में नहीं बताया था और काम के लिए बेंगलुरु चली गई। पिता ने आरोप लगाया कि ऋषभ के खौफ के कारण बेटी वापस आने को तैयार नहीं है। इंस्पेक्टर गोमतीनगर विस्तार सुधीर अवस्थी ने बताया कि जांच की जा रही है।

महिला से दुकानदार ने की छेड़छाड़

लखनऊ की दुबग्गा कोतवाली में महिला ने जूता दुकानदार के खिलाफ छेड़छाड़ करने का मुकदमा दर्ज कराया। पीड़िता के मुताबिक 30 अप्रैल को वह असलम की दुकान में जूते खरीदने के लिए गई थी। उस वक्त दुकान में कोई और ग्राहक नहीं था। जूते दिखाने के दौरान आरोपित महिला से छेड़छाड़ करने लगा। विरोध करने पर गाली देते हुए महिला को भगा दिया।

ये भी पढ़ें:यूपी के इन शिक्षकों के लिए गुड न्‍यूज, लंबे समय से रुके प्रमोशन का रास्‍ता साफ

दबंग ने महिला से की छेड़खानी, विरोध पर पीटा

लखनऊ की मदेयगंज में पड़ोसी ने घर में घुस कर महिला के साथ छेड़छाड़ की। विरोध करने पर रॉड से हमला कर घायल कर दिया। पीड़िता ने मदेयगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। महिला के मुताबिक शुक्रवार दोपहर प्रताप निषाद नशे में घर के अंदर आ गया और छेड़छाड़ की। फिर पास में रखी रॉड से हमला कर भाग गया। पीड़िता ने प्रताप पर कपड़े फाड़ने का भी आरोप लगाया है।

इंस्टाग्राम पर युवती का वीडियो किया वायरल

लखनऊ की मड़ियांव कोतवाली में युवती ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो वायरल किए जाने का मुकदमा दर्ज कराया। जिसकी जांच पुलिस कर रही है। आईआईएम रोड निवासी युवती का इंस्टाग्राम पर अकाउंट है। कुछ दिन पूर्व किसी व्यक्ति ने युवती के नाम से दूसरी आईडी तैयार की। जिससे युवती की आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड की गई। परिचितों से जानकारी मिलने पर पीड़िता ने मड़ियांव कोतवाली में शनिवार को मुकदमा दर्ज कराया।