Preparation for National Lok Adalat on May 10 Legal Authorities Ensure Notice Delivery लोक अदालत में पुलिस की भूमिका अहम, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsPreparation for National Lok Adalat on May 10 Legal Authorities Ensure Notice Delivery

लोक अदालत में पुलिस की भूमिका अहम

बेतिया में, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अमरेंद्र कुमार राज ने 10 मई को होने वाले नेशनल लोक अदालत की तैयारी की समीक्षा की। उन्होंने थानों के नोडल अधिकारियों को पक्षकारों को नोटिस की तामिला...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाSun, 4 May 2025 11:27 PM
share Share
Follow Us on
लोक अदालत में पुलिस की भूमिका अहम

बेतिया, विधि संवाददाता। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अमरेंद्र कुमार राज ने आगामी 10 मई को आयोजित होने वाले नेशनल लोक अदालत की तैयारी की समक्षा की। इसमें चिह्नित मामलों में जारी नोटिस का तामिला पक्षकारों को सुनिश्चित कराए जाने का निर्देश विभिन्न थानों के नोडल पदाधिकारियों को दिया। सचिव ने एडीआर बिल्डिंग में आयोजित पुलिस पदाधिकारियों के साथ की गई बैठक में उन्होंने अभी तक विभिन्न न्यायालयों से पक्षकारों को जारी किए गए नोटिस का तामिला कराए गए कार्यवाही की अद्यतन जानकारी ली। साथ ही संबंधित थानों के पक्षकारों को अपने सुलहनीय वादों का निपटारा इस लोक अदालत के माध्यम से कराए जाने के लिए उन्हें जागरूक करने को कहा।

उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करना आप सबों का दायित्व है कि कोई भी पक्षकार नोटिस प्राप्त करने से वंचित न रहे। उन्होंने संबंधित पुलिसकर्मियों के कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि इसकी सफलता में आपकी भूमिका अहम होती है। आप सबों के सार्थक प्रयास एवं सहयोग से हीं हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं।हमारा लक्ष्य पिछले लोक अदालत की तुलना में अधिक से कहीं अधिक वादों का निपटारा किया जाना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।