मंदिर में चोरी की घटना की दर्ज हुई रिपोर्ट
Kannauj News - गुरसहायगंज के ग्राम सियरमऊ में सिद्ध पीठ मां शीतला देवी मंदिर में चोरी की घटना हुई। चोरों ने मंदिर से 50-60 किलोग्राम वजन के पीतल के घंटे, चांदी का छत्र, सोने के जेवरात और दान पात्र चुरा लिए। पुलिस ने...

गुरसहायगंज, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सियरमऊ में स्थित एक मंदिर में हुई चोरी की घटना की रिपोर्ट पुलिस ने दर्ज की है। मंदिर के प्रबंधक अशोक कुमार, सर्वेश कुमार आदि ने कोतवाली में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा है कि गत दिनों रात्रि में चोरों ने सिद्ध पीठ मां शीतला देवी मंदिर सियरमऊ में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोर मंदिर से 50 से 60 किलोग्राम वजन के पीतल के 10-15 घंटे, माता रानी का चांदी का छत्र, नाक की नथनी, टीका आदि सोने के जेवरात तथा दान पात्र ले गए हैं। चोरों ने दान पात्र मंदिर के समीप फेंक दिया।
और मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरा उखाड़ कर डीवीआर भी अपने साथ ले गए। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज करके चोरों की तलाश कर दी है। बताया गया है कि पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा भी खंगालने शुरू कर दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।