उमगरा गांव में गेहूं की फसल में लगी आग, कई बीघा जली फसल
Kannauj News - तिर्वा, संवाददाता। ठठिया थाना क्षेत्र के उमगरा गांव में रविवार की दोपहर संदिग्ध हालातों

तिर्वा, संवाददाता। ठठिया थाना क्षेत्र के उमगरा गांव में रविवार की दोपहर संदिग्ध हालातों में गेहूं की तैयार खड़ी फसल में आग लग गई। आग लगने की जानकारी पर पहुंची पुलिस व दमकल विभाग के कर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया। ग्रामीणों ने गांव के ही एक युवक पर फसल में आग लगाने का आरोप जड़ा। उमगरा गांव रविवार की दोपहर पक्की खड़ी गेहूं की फसल में अचानक आग लग गई। आग की लपटो को देख खेतों में काम कर रहे ग्रामीण दौड़ पड़े। ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी ठठिया पुलिस व दमकल विभाग को दी।
सूचना पर पहुंची दकमल विभाग के कर्मियों ने ठठिया पुलिस व ग्रामीणों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया। करीब एक घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। चर्चा है कि गांव के ही एक युवक ने फसल में आग लगा दी थी। मामले में तहसीलदार ने बताया क्षेत्रीय लेखपाल को मौके पर भेजकर जांच कराई जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।