Burglary in Mirganj Three Lakh Cash and Jewelry Worth 20 Lakh Stolen नरइनिया में तीन लाख नगद सहित 20 लाख के आभूषणों की चोरी, Gopalganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsBurglary in Mirganj Three Lakh Cash and Jewelry Worth 20 Lakh Stolen

नरइनिया में तीन लाख नगद सहित 20 लाख के आभूषणों की चोरी

मीरगंज शहर के नरइनिया वार्ड संख्या 25 में शनिवार की रात की है घटना शादी समारोह में शामिल होने गए थे गांव,बंद घर का फायदा उठाया चोरों ने

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजSun, 4 May 2025 11:26 PM
share Share
Follow Us on
नरइनिया में तीन लाख नगद सहित 20 लाख के आभूषणों की चोरी

उचकागांव,एक संवाददाता। मीरगंज शहर के नरइनिया वार्ड संख्या 25 में अज्ञात चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाकर तीन लाख रूपए नगद व करीब 20 लाख रुपए के आभूषण की चोरी कर ली।पीड़ित गृह मालिक मुनमुन शाही ने मीरगंज थाने में चोरी की लिखित सूचना दी है। जिसमें कहा है कि शनिवार को वह समूचे परिवार के साथ घर में ताला बंद कर अपने पैतृक गांव सियाड़ी गढ़ चले गए। जब वह रविवार की सुबह करीब सात बजे शादी समारोह से वापस घर लौटे तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था और सारे सामान बिखरे पड़े थे। लगभग तीन लाख रुपए नगद व 20 लाख रुपए के आभूषण समेत अन्य कीमती सामान गायब थे।

घटना की जानकारी तत्काल मीरगंज थाने को दी गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई। डॉग स्क्वायड की टीम ने भी घटनास्थल की जांच की। जांच करने पहुंचे मीरगंज थाने के सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। उधर, मीरगंज थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा कि बहुत जल्द चोरों को पकड़ लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।