Electricity Theft Crackdown in Baharagora 7 Arrested Under Indian Electricity Act विद्युत चोरी रोकने के लिए बहरागोड़ा में विद्युत सहायक अभियंता ने चलाया विशेष छापेमारी अभियान, Ghatsila Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsElectricity Theft Crackdown in Baharagora 7 Arrested Under Indian Electricity Act

विद्युत चोरी रोकने के लिए बहरागोड़ा में विद्युत सहायक अभियंता ने चलाया विशेष छापेमारी अभियान

बहरागोड़ा में विद्युत चोरी रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें 7 लोगों को अवैध बिजली उपयोग करते पकड़ा गया। सभी पर भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135/138 के तहत मामला दर्ज किया गया है और...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाSun, 4 May 2025 05:27 PM
share Share
Follow Us on
विद्युत चोरी रोकने के लिए बहरागोड़ा में विद्युत सहायक अभियंता ने चलाया विशेष छापेमारी अभियान

बहरागोड़ा।सविद्युत चोरी रोकने के लिए बहरागोड़ा में विद्युत सहायक अभियंता अमीर हमजा के नेतृत्व में विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया। यह अभियान सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक चला। जिसमें जगन्नाथपुर पावर हाउस के अलकेंडू कुईला,लक्ष्मीकांत महाकुड़,तापस कु मंडल समेत कई विद्युत अधिकारियों और कर्मियों शामिल थे। इस दौरान 7 लोगों को अवैध रूप से बिजली उपयोग करते हुए पकड़ा गया। जिन पर भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135/138 के तहत मामला दर्ज किया गया है। साथ ही भारी क्षतिपूर्ति शुल्क भी वसूला गया है। अभियुक्तों की सूची एवं जुर्माना विवरण :- 1.फुरमार मुर्मू,बनियाकुंदर, भूतिया पंचायत ( हुक करके घरेलू कार्य हेतु बिजली चोरी करते पकड़ाया) – ₹6250/- 2.सुरु मुर्मू बनियाकुंदर, भूतिया पंचायत(हुक करके घरेलू कार्य हेतु बिजली चोरी करते पकड़ाया) – ₹6250/- 3.बाजून मुर्मूबनियाकुंदर, भूतिया पंचायत( मीटर बायपास करके अन्य दुकान में चोरी करते पकड़ाया) –6250/- 4. सिदो सोरेन, जामवनी, खांडामौदा (हुक करके घरेलू कार्य हेतु बिजली चोरी करते पकड़ाया) –6250/- 5. स्वपन महतो,सातपाटी,आडंग, सांड्रा पंचायत (हुक करके घरेलू कार्य हेतु बिजली चोरी करते पकड़ाया) 20,695/- 6. भवेश चंद्र माइती, आडंग, सांड्रा पंचायत,( डीप फ्रीज यूज करके बिजली चोरी करते हुए पकड़ाया) – ₹10,000/- 7. विमल चंद्र नामता, आडंग,सांड्रा पंचायत ( मीटर बायपास करके अन्य दुकान में चोरी करते पकड़ाया) 14,850/- इन सभी आरोपियों पर आरोप है कि वे बिजली बाईपास कर या मीटर में छेड़छाड़ कर अवैध रूप से बिजली का उपयोग कर रहे थे।

कुछ मामलों में कृषि कार्यों के लिए अवैध कनेक्शन भी पाए गए। छापेमारी टीम ने मौके पर ही मीटर चोरी और अवैध बिजली कनेक्शन की पुष्टि किया। सभी आरोपियों के विरुद्ध बडशोल थाना में प्राथमिकि संख्या 24/25 दिनांक 03 मई 2025 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और भविष्य में और भी सख्त कारवाई की जा सकती है। बिजली विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे वैध तरीके से बिजली का उपयोग करें अन्यथा सख्त कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।