Inauguration of Guru Milkha Singh Physical Academy in Bakhri for Local Youth Development डिफेंस की तैयारी कर देश सेवा में जुट जाएं युवा, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsInauguration of Guru Milkha Singh Physical Academy in Bakhri for Local Youth Development

डिफेंस की तैयारी कर देश सेवा में जुट जाएं युवा

फोटो नं. 11, बखरी के शकरपुरा हाईस्कूल के ग्राउंड में फिजिकल एकेडमी का उद्घाटन करते एसडीपीओ कुंदन कुमार व उपस्थित लोग

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSun, 4 May 2025 07:37 PM
share Share
Follow Us on
डिफेंस की तैयारी कर देश सेवा में जुट जाएं युवा

बखरी,निज संवाददाता। स्थानीय युवाओं के प्रयास से शकरपुरा हाई स्कूल के मैदान में रविवार को गुरु मिल्खा सिंह फिजिकल एकेडमी का शुभारंभ किया गया। एसडीपीओ कुंदन कुमार, आरएसएस के जिला संचालक मनोरंजन वर्मा, सब-इंस्पेक्टर अर्चना झा, हरेंद्र राम तथा भाजयुमो नगर अध्यक्ष प्रिंस सिंह परमार ने फीता काट कर एकेडमी का उद्घाटन किया। एसडीपीओ कुंदन कुमार ने कहा कि युवा ही देश का भविष्य हैं। शिक्षा के साथ-साथ यदि उनमें राष्ट्रभक्ति की भावना भी हो तो वे समाज और देश के लिए महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं। बखरी में इस फिजिकल एकेडमी की स्थापना से डिफेंस क्षेत्र की तैयारी कर रहे स्थानीय युवाओं को बड़ी सुविधा मिलेगी।

अब युवाओं को बाहर जाकर तैयारी करने की आवश्यकता नहीं होगी, वे अपने गांव में रहकर ही अभ्यास कर सकेंगे। आरएसएस के जिला संचालक मनोरंजन कुमार वर्मा ने कहा कि नियमित शारीरिक प्रशिक्षण से न केवल शरीर का विकास होता है, बल्कि एकाग्रता और नींद में भी सुधार होता है, जिससे समग्र रूप से व्यक्तित्व का विकास होता है। एकेडमी के संस्थापक व प्रशिक्षक मणिरत्नम और ब्रजेश ने बताया कि इस मैदान में आर्मी, एसएससी, जीडी, बिहार पुलिस जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए शारीरिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। यहां प्रशिक्षण लेकर युवा प्रतिदिन अभ्यास कर सकेंगे और अपनी तैयारियों को मजबूत कर सकेंगे। कार्यक्रम में अजीत, अमित, दिलखुश, आदित्य राज, राजू, विशाल वशिष्ठ, बिट्टू, शंभू, अभिमन्यु, मिथुन, सौरभ कुमार, रूपेश कुमार, मनीष कुमार, राहुल कुमार, विकास मेहता, पूजा, रश्मि, रुचि, रेशमा, गुड़िया, रिंकी, कंचन, सीमा, रितु, प्रियंका, ज्योति, बबली, खुशबू, गायत्री, कोमल, दीपा, प्रवीण खातून, रागिनी, बिंदु, राघिनी, अंशु, निशा, शिवानी, सुमन, श्वेता, सुनिधि, गुड़िया कुमारी, नूतन, दौलत आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।