गन्ना उत्पादक किसानों को दी गई जानकारी
गन्ना उत्पादक किसानों की बैठक पहसारा में हुई, जिसमें गन्ना विकास अधिकारी रामनाथ सिंह ने लागत कम करने और उत्पादन बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की। उन्होंने आधुनिक यंत्रों के लाभ और सब्सिडी के बारे में...

नावकोठी, निज संवाददाता। गन्ना उत्पादक किसानों की बैठक पहसारा में रविवार को हुई। अध्यक्षता गन्ना विकास अधिकारी रामनाथ सिंह ने की। इंजीनियरिंग हेड टीकम सिंह ने गन्ना उत्पादक किसानों को गन्ना की खेती में लागत कम तथा अधिक उत्पादन लेने की तरकीब बताया। उन्होंने कहा कि पहले गन्ना की खेती मजदूरों के द्वारा की जाती थी, जिससे इसमें लागत अधिक तथा मुनाफा कम होता था। इसकी खेती के लिए आधुनिक यंत्र आ गया है। इसके द्वारा रोपनी, कटाई, खूटी प्रबंधन काफी कम लागत पर आसानी से हो जाती है। इस यंत्र की खरीद करने हेतु किसानों को सब्सिडी भी दी जाती है।
बताया कि गन्ना के खेत तैयार करने में 5 हजार रुपये प्रति एकड़, हरित खाद लगाने तथा इसे खेतों में दबाने में 5 हजार रुपये प्रति एकड़, गन्ना बीजों की कटाई तथा रोपाई में 45 हजार रुपये प्रति एकड़ लागत आती है। इसके साथ यदि खीरा की खेती की जाती है तो इसके उत्पाद से होने वाले लाभांश से लागत मूल्य में कटौती हो जाती है। किसानों ने नये प्रभेद के संबंध में जानकारी चाही जो 0238 के समान उत्पादन दे, आलू के साथ गन्ना की खेती को बढ़ावा देने, कोराजन पर अनुदान देने, कैलेंडरिंग में सुधार करने, तौल सेतु का साइज बढाने का सुझाव दिया। किसानों ने ट्रैक्टर चालित यंत्र को देखा तथा इसके द्वारा किये जाने वाले कार्य के संबंध में जानकारी ली। इन अधिकारियों ने क्षेत्र भ्रमण कर गन्ना के खेत का मुआयना कर आवश्यक सुझाव दिया। मौके पर प्रबंधक अमित कुमार, किसानों में यशवंत कुमार, महेन्द्र यादव, नीरज कुमार, मो ताहिल, अरविंद कुमार सहित कई अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।