निर्धारित अवधि के बाद कर्मचारियों से काम लेने पर महासंघ ने जताई नाराजगी
02 मई को डीएम ने महासंघ के प्रतिनिधिमंडल के साथ वार्ता में अमर्यादित भाषा का किया प्रयोग

बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की जिला शाखा बेगूसराय की कार्यकारिणी की बैठक रविवार को कर्मचारी भवन महासंघ कार्यालय बेगूसराय में हुई। अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष शंकर मोची ने की। जिला मंत्री मोहन मुरारी ने संगठन की मजबूती, कर्मचारियों की समस्याओं, 20 मई को राष्ट्रव्यापी हड़ताल एवं 02 मई को डीएम की ओर से महासंघ के शिष्टमंडल के साथ वार्ता में अमर्यादित भाषा का प्रयोग सहित विभिन्न विंदुओं पर चर्चा की। समाहरणालय स्थित विभिन्न कार्यालय एवं क्षेत्रीय कार्यालय में कर्मियों से कार्यालय अवधि के पश्चात 9 से 10 बजे रात्रि तक एवं छुट्टी के दिनों में भी कार्य लिया जाना कर्मचारियों को प्रताड़ित करना है।
यहां तक की 1 मई को अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर भी कार्यालय खोलकर कर्मचारियों से कार्य लेने लिया गया। इसका महासंघ पुरजोर विरोध करता है। डीएम के इस रवैये से आम कर्मचारियों में काफी असंतोष है। यह भी निर्णय लिया गया कि डीएम इन बिंदुओं पर पुनः महासंघ के शिष्टमंडल से 13 मई तक इसका समाधान करें। अन्यथा बाध्य होकर महासंघ द्वारा 15 मई को प्रदर्शन किया जाएगा। इसका नेतृत्व राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सह राज्य महासंघ के सम्मानित अध्यक्ष शशिकांत राय करेंगे। इसके बावजूद निदान नहीं होने पर पुनः जिला कमेटी की बैठक कर आंदोलन को तीव्र किया जाएगा। बैठक में संगठन को मजबूत करने, कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान एवं 20 मई को आहूत एक दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल को शत प्रतिशत सफल बनाने पर चर्चा हुई। बैठक को सुधीर कुमार गांधी, अनिल गुप्ता, सुनील कुमार, जितेंद्र राय, कमल किशोर, मनोज कुमार, रामदास ठाकुर, पप्पू कुमार, वसुंधरा कुमारी, सिकंदर कुमार, अनुराग कुमार, रामानंद सागर, सुरेंद्र कुमार, दीपक कुमार, रेणु कुमारी, मनोरमा कुमारी, बिंदु कुमारी, मुकेश कुमार, सुधा कुमारी, गुंजा कुमारी, रंजू कुमारी, चंद्र मोहन कुमार, अरुण कुमार, नंदकुमार आदि ने विचार रखे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।