नदी से निकाला 15 कुंतल कचरा और सैकड़ों मूर्तियां
Lucknow News - स्वच्छ पर्यावरण सेना ने रविवार को गोमती नदी की सफाई का अभियान चलाया। लगभग 15 कुंतल कचरा और सैकड़ों मूर्तियां निकाली गईं। यह संस्था का 361वां स्वच्छता दिवस था। स्वयंसेवकों ने सुबह 5 बजे से दो घंटे तक...

स्वच्छ पर्यावरण सेना लखनऊ के बैनर तले रविवार को गोमती की सफाई का अभियान चला। लगभग 15 कुंतल कचरा और सैकड़ों मूर्तियां नदी से निकाली गईं। यह संस्था का लगातार 361वां रविवारीय स्वच्छता दिवस था। सुबह 5 बजे झूलेलाल पार्क स्थित तट पर तीन दर्जन से अधिक स्वयंसेवकों ने झाड़ू, बोरे, हुक, और राफ्ट की सहायता से नदी की सफाई की। लगभग दो घंटे तक चले इस अभियान में गोमती नदी के किनारों और तटों से पॉलीथीन, फूल-मालाएं, मूर्तियां, पूजा सामग्री, प्लास्टिक की बोतलें तथा अन्य गंदगी को बाहर निकाला गया। रंजीत सिंह, प्रीति जैन, अर्चना सिंह, रत्ना वर्मा, सिद्धि त्रिपाठी, आर्या त्रिपाठी, बबिता यादव, उदय सिंह, मनोज सिंह, कृपा शंकर वर्मा, प्रदीप सिंह, ललित कश्यप, राम कुमार वाल्मीकि, आनंद वर्मा सहित तमाम लोग शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।