एमजी पटना ने नेपाल को हराकर जीता फुटबॉल टूर्नामेंट
साहेबपुरकमाल में तेजनारायण उच्च विद्यालय के मैदान में शालिग्रामी स्टूडेंट क्लब द्वारा आयोजित अंतर्राज्यीय फूटबाल टूर्नामेंट का फाइनल मैच एमजी पटना और नेपाल के बीच खेला गया। पटना ने नेपाल को 5-1 से...

साहेबपुरकमाल, निज संवाददाता। प्रखंड के तेजनारायण उच्च विद्यालय, शालिग्रामी के मैदान में शालिग्रामी स्टूडेंट क्लब अंतर्राज्यीय फूटबाल टूर्नामेंट का फाइनल मैच शनिवार को एमजी पटना व नेपाल के बीच खेला गया। खेले गये मैच में एमजी पटना की टीम ने नेपाल को 5-1 से शकस्त देकर टूर्नामेंट पर कब्जा कर लिया। मैच में पहला गोल पहले हाफ में पटना के खिलाड़ी ने दाग टीम को बढ़त दिलायी। पटना की बढ़त लगातार बनती रही। पटना के खिलाड़ियों ने लगातार अंतराल में गोल दाग मैच को एक तरफा बना दिया। वहीं, नेपाल की टीम मात्र एक ही गोल दाग सकी। परिणामस्वरूप मैच एमजी पटना की टीम टूर्नामेंट जीतने में कामयाब रही।
टूर्नामेंट में बेहतर खेल प्रदर्शन करने वाले पटना के मो. सिद्दिकी को वेस्ट 22 खिलाड़ी का पुरस्कार दिया गया। खेल समाप्ति के बाद पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया। मौक़े पर उपस्थित मुख्य अतिथि पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने खिलाड़ियों को मेडल व विजेता-उपविजेता टीम को ट्राफी प्रदान कर पुरस्कृत किया। सांसद ने कहा कि खेल में हार या जीत नहीं होती। खेल प्रतिभा व कौशल का प्रदर्शन होता है। साथ ही, हम सबों को टीम भावना के साथ आगे बढ़ने का सीख देता है। मौके पर कमेटी के मुख्य संरक्षक सतीश भेदिया, संरक्षक आलोक कुमार, अध्यक्ष विक्रम किशोर, उपाध्यक्ष सोनू कुमार व बुद्धदेव यादव, सचिव सत्येंद्र कुमार पिंटू, संयुक्त सचिव सुबोध कुमार मुन्ना, सहायक सचिव पंकज कुमार, कोषाध्यक्ष सुधीर कुमार व प्रिंस कुमार के अलावा पंसस जयनन्दन सिंह, अजय कुमार भारती, राजद के देश गौरव आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।