पुरानी रंजिश में मारपीट, मुकदमा दर्ज
Gangapar News - सिकंदरा। बहरिया थाना क्षेत्र के चौकी सिकंदरा अन्तर्गत पुरानी रंजिश को लेकर मरपीट में चार

बहरिया थाना क्षेत्र के चौकी सिकंदरा अन्तर्गत पुरानी रंजिश को लेकर मरपीट में चार लोगों को गंभीर चोटें आयीं। जानकारी के अनुसार जुगनीडीह के मजरा शाह जी का पूरा गांव निवासी आशाराम ने आरोप लगाया है कि रविवार को सुबह अपने घर पर बैठा था। इसी बीच विपक्षी विकास, आकाश, सचिन, सज्जन, नंदलाल, पवन, आरती, संगीता, सलोनी आकाश, निर्मला, लक्ष्मी, दुर्गा आदि लोग आए और गालियां देने लगे। विरोध करनें पर उक्त लोगों ने आशाराम, उसकी बेटी रश्मिता, नाती आयूष व भतीजे रमेश व भतीजी सलमा को पीट दिया। उक्त घटना की तहरीर आसाराम ने बहरिया थाने में दी। तहरीर पर थानाध्यक्ष बहरिया ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।