District Congress Meeting Preparing for Upcoming Panchayat Elections पंचायत चुनावों को देखकर गठित होगी नई कमेटी गठित: गुंबर, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsDistrict Congress Meeting Preparing for Upcoming Panchayat Elections

पंचायत चुनावों को देखकर गठित होगी नई कमेटी गठित: गुंबर

Moradabad News - जिला कांग्रेस की मासिक बैठक में जिलाध्यक्ष विनोद गुम्बर ने कहा कि नई कमेटी पंचायत चुनाव को ध्यान में रखते हुए गठित की जाएगी। उन्होंने बताया कि पंचायत चुनाव विधानसभा चुनाव का रिहर्सल होगा और कांग्रेसी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSun, 4 May 2025 10:11 PM
share Share
Follow Us on
पंचायत चुनावों को देखकर गठित होगी नई कमेटी गठित: गुंबर

जिला कांग्रेस की रविवार को हुई मासिक बैठक में जिलाध्यक्ष विनोद गुम्बर ने कहा अगले साल होने वाले जिला पंचायत चुनावों को ध्यान में रखकर ही नई कमेटी गठित होगी। पहली मासिक बैठक ब्लॉक इकाइयों के गठन पर आधारित रही। जिलाध्यक्ष विनोद गुम्बर ने कहा कि पंचायत चुनाव विधान सभा चुनाव का रिहर्सल होगा। लिहाजा अभी से ही कांग्रेसी कमर कस कर तैयारियों में जुट जाएं। संगठन में काम करने वालो को ही चुनाव में भी तरजीह दी जाएगी। लगातार तीन मीटिंगों में अनुपस्थित रहने वाले पदमुक्त कर दिये जाएंगे। बैठक में किसान नेता राकेश टिकैत पर हुए हमले पर अरविंद चौधरी ने निंदा प्रस्ताव रखा।

बैठक में प्रवक्ता सुधीर पाठक, अजय गोपाल रस्तोगी, अकरम खा, आजम खां, राजेश पाल, भयंकर सिंह बौद्ध, अशरफ अली, अरविंद चौधरी, रईसुल कलाम, सबा, इमरान, वसीम अहमद, अनवर मुमताज, फुरकान लम्बरदार, शरद शर्मा आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।