नीट परीक्षा को लेकर होटल व लॉज का निरीक्षण
पाकुड़ में राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) के लिए जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। शनिवार रात को, अनुमंडल पदाधिकारी साईमन मरांडी और एसडीपीओ दयानंद आजाद के नेतृत्व में शहर के विभिन्न...
पाकुड़। राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट हो गयी है। शनिवार देर रात शहर के विभिन्न होटलों एवं लॉजो का अनुमंडल पदाधिकारी साईमन मरांडी, एसडीपीओ दयानंद आजाद के नेतृत्व में औचक छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान होटल व लॉजो में ठहरे व्यक्ति के होटल में रहने से संबंधित जानकारी लिया। इस दौरान एसडीओ ने बताया कि जिला मुख्यालय स्थित 2 केंद्रों में राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) होगी। परीक्षा में किसी भी तरह का गड़बड़ी न हो उसे लेकर शहर के मुख्य होटल, लॉजों में छापेमारी किया गया है। अगर किसी भी व्यक्ति का कोई संदिग्ध गतिविधि होने की जानकारी मिलते ही होटल व लॉज संचालक को जानकारी देने की बात कही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।