किन्नर के भेष में घूम रहे चार बांग्लादेशी गिरफ्तार
उत्तर पश्चिम जिला पुलिस ने शनिवार को चार बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया, जो किन्नर के भेष में दिल्ली में भीख मांग रहे थे। इनकी पहचान अरमान, जाहिद, आरिफ और बाबुल के रूप में हुई है। उन्हें...

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। उत्तर पश्चिम जिला पुलिस ने शनिवार को अवैध रूप से दिल्ली में रह रहे चार बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बांग्लादेशी किन्नर के भेष में जहांगीरपुरी और आजादपुर इलाके में भीख मांग रहे थे। इन्हें उनके देश भेजने के लिए एफआरआरओ को सौंप दिया गया है। डीसीपी भीष्म सिंह ने बताया कि बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान के लिए स्पेशल सेल बनाई गई है। सेल के प्रभारी इंस्पेक्टर विपिन कुमार की टीम को सूचना मिली थी कि कुछ बांग्लादेशी किन्नर के भेष में आजादपुर सब्जी मंडी इलाके में आते हैं। इस पर चारों को दबोच लिया गया।
पकड़े गए लोगों की पहचान अरमान, जाहिद, आरिफ और बाबुल के रूप में हुई है। पकड़े गए लोगों ने पूछताछ में बताया कि भारत में अवैध रूप से आने के पहले उन्होंने महिला की तरह दिखने के लिए एक छोटा ऑपरेशन कराया था। इसके साथ ही हार्मोंस के इंजेक्शन भी लिए थे। आरोपी आईएमओ ऐप के जरिये बांग्लादेश में रहने वाले अपने परिजन के संपर्क में रहते थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।