Assault Allegations Against Finance Company Staff Over Loan NOC in Hathras लोन जमा होने पर एनओसी मांगी तो लाठी-डंडों से पीटा, Hathras Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHathras NewsAssault Allegations Against Finance Company Staff Over Loan NOC in Hathras

लोन जमा होने पर एनओसी मांगी तो लाठी-डंडों से पीटा

Hathras News - लोन जमा होने पर एनओसी मांगी तो लाठी-डंडों से पीटा लोन जमा होने पर एनओसी मांगी तो लाठी-डंडों से पीटा लोन जमा होने पर एनओसी मांगी तो लाठी-डंडों से पीट

Newswrap हिन्दुस्तान, हाथरसSun, 4 May 2025 04:15 AM
share Share
Follow Us on
लोन जमा होने पर एनओसी मांगी तो लाठी-डंडों से पीटा

हाथरस। लोन जमा होने पर एनओसी मांगे जाने पर लाठी-डंडों से मारपीट करने का आरोप है। एक प्राइवेट फाइनेंस कंपनी के मैनेजर व कर्मचारियों पर आरोप लगाया गया है। कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। कोतवाली सदर इलाके की गली लहरावाली सीयल निवासी नजीर बाबू पुत्र भोलू खां किराये पर ई रिक्शा लेकर उसे चलाकर अपना व अपने परिवारीजनों का पालन पोषण करता है। उसने बीएफआईएल भारत फाइनैन्सीयल इन्क्लूसर लिमिटेड से 50 हजार रुपए का बिजनेस लोन कराया था। नजीर हर सप्ताह 1143 रुपए की फाइनेन्स कम्पनी के कर्मचारी को जमा करता रहा।

सभी किश्त जमा होने पर कर्मचारी सतेन्द्र से अपने लोन की एनओसी मांगी तो एनओसी देने के नाम पर नजीर को टहलाते रहे। आरोप है कि सतेन्द्र की बातों पर विश्वास कर नया लोन के लिए आधार कार्ड, पैनकार्ड व 50 रूपये का स्टाम्प लेकर कम्पनी लेकर गया, वहां केवाईसी कराने की बात कहकर मशीन पर अंगूठा लगवा लिया और कहने लगे कि तुम्हारा 60 हजार का नया लोन हो जाएगा, लेकिन कई दिन बीतने पर भी लोन की राशि अकाउंट में नहीं पहुंची। आरोपी सतेन्द्र के बुलाने पर नसीर ऑफिस पहुंचा। आरोप है कि फाइनेंस कंपनी के मैंनेजर व सतेन्द्र सहित 10-12 अन्य स्टाफ कर्मी मिले, जिन्होंने उसके साथ मारपीट की। भाई वहां आया तो उसके साथ भी मारपीट की। आरोपियों ने ई-रिक्शा की चाबी और 500 रुपये जबदस्ती निकाल लिए। सभी ने मिलकर डण्डों से मारपीटं की। इस मामले में अब पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।