Municipal Corporation Cracks Down on Illegal Water Connections in Mango Nagar मानगो में अवैध पेयजल कनेक्शन की हुई जांच, दी चेतावनी, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsMunicipal Corporation Cracks Down on Illegal Water Connections in Mango Nagar

मानगो में अवैध पेयजल कनेक्शन की हुई जांच, दी चेतावनी

मानगो नगर निगम ने अवैध पेयजल कनेक्शन के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया। कालिकानगर और पोस्टऑफिस रोड में कई घरों की जांच की गई, जहां अवैध कनेक्शन पाए गए। उपनगर आयुक्त ने सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है और...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSun, 4 May 2025 02:04 PM
share Share
Follow Us on
मानगो में अवैध पेयजल कनेक्शन की हुई जांच, दी चेतावनी

मानगो नगर निगम क्षेत्र में अवैध पेयजल कनेक्शन के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए नगर निगम ने छापेमारी अभियान चलाया। अभियान के तहत कालिकानगर और पोस्टऑफिस रोड क्षेत्र के कई घरों में जांच की गई, जहां अवैध जल कनेक्शन और मोटर पंप के प्रयोग की पुष्टि हुई, जिसपर वैध कनेक्शन लेने की चेतावनी दी गई।उपनगर आयुक्त ने अवैध कनेक्शन पर कठोर कार्रवाई का निर्देश देते हुए छापेमारी अभियान को लगातार जारी रखने को कहा है, ताकि आमजन तक सुचारू रूप से पेयजल पहुंच सके और जल का दुरुपयोग रोका जा सके। अभियान में सहायक नगर प्रबंधक दिनेश्वर यादव, पीएचडी विभाग के सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

नगर निगम ने जनता से अपील की है कि वे वैध कनेक्शन लें और पानी की बर्बादी से बचें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।