MP MLA Court Orders Inquiry Against SP MP Ramjeelal Suman for Offensive Remarks on Rana Sanga फिर मांगा सीओ सिटी ने जांच को कोर्ट से समय, Hathras Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHathras NewsMP MLA Court Orders Inquiry Against SP MP Ramjeelal Suman for Offensive Remarks on Rana Sanga

फिर मांगा सीओ सिटी ने जांच को कोर्ट से समय

Hathras News - हाथरस। एमपीएमएलए कोर्ट में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के विरुद्ध प्रार्थना पत्र दाखिल हुआ था। इस प्रार्थना पत्र में सपा सांसदफिर मांगा सीओ

Newswrap हिन्दुस्तान, हाथरसSun, 4 May 2025 04:17 AM
share Share
Follow Us on
फिर मांगा सीओ सिटी ने जांच को कोर्ट से समय

हाथरस। एमपीएमएलए कोर्ट में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के विरुद्ध प्रार्थना पत्र दाखिल हुआ था। इस प्रार्थना पत्र में सपा सांसद रामजीलाल सुमन पर महाराणा सांगा पर अमर्यादित टिप्पणी करने का आरोप है। न्यायालय ने इस मामले में क्षेत्राधिकारी को प्रारंभिक जांच करने के आदेश दिए थे। इस मामले में सीओ सिटी ने जांच के लिए फिर समय मांगा है। न्यायालय में इस मामले में 8 मई की तिथि नियत है। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अधिवक्ता मुन्ना सिंह पुंढीर ने बताया कि थाना हाथरस गेट क्षेत्र के गांव हतीसा निवासी मतेंद्र सिंह गहलोत ने एमपी/ एमएलए कोर्ट दीपक नाथ सरस्वती के न्यायालय में प्रार्थना पत्र दाखिल किया है।

प्रार्थना पत्र में आरोप है कि समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन ने जानबूझकर मेरे व मेरे समाज के पूर्वज महाराणा संग्राम सिंह उर्फ राणा सांगा को सदन में गद्दार बताकर अपमानजनक गाली राज्यसभा में दी क्योंकि राज्यसभा के वक्तव्य पर उन्हें अभियोजन से विशेष अधिकार प्राप्त है। आरोप है कि उसके बाद रामजीलाल सुमन ने 22 मार्च 2025 को अपने कथन पर मांगे स्पष्टीकरण पुनः सोशल मीडिया के माध्यम से सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने, जातीय संघर्ष फैलाने, सस्ती लोकप्रियता बटोरने एवं भड़काऊ बयान देकर भावनाओं को आहत करने के इरादे से सदन में दिए गए वक्तव्य को सही बता कर दोहराते हुए अपनी टिप्पणी की पुष्टि की। आरोप है कि सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने सच्चे राष्ट्रभक्त हिंदुत्व के पुरोधा, वीर शिरोमणि, सनातन धर्म के संरक्षक राणा सांगा का अपमान एवं उनकी प्रतिष्ठा को धूमिल कर मुझे व मेरे समस्त समाज को इरादतन अपमानित एवं बेइज्जत किया है,जो अपराध है । इस मामले में मतेंद सिंह गहलोत ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र दाखिल किया था । न्यायालय के आदेश पर इस मामले की प्रारंभिक जांच सीओ सिटी कर रहे हैं उन्होंने जांच के लिए फिर समय मांगा है। इस मामले में न्यायालय में सुनवाई के लिए 8 मई की तिथि नियत है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।