Daylight Bike Theft Bank Employee s Apache Stolen in Rosera दिनदहाड़े बैंककर्मी की बाइक चोरी, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsDaylight Bike Theft Bank Employee s Apache Stolen in Rosera

दिनदहाड़े बैंककर्मी की बाइक चोरी

रोसड़ा में शनिवार को एक बैंक कर्मी की अपाचे बाइक दिनदहाड़े चोरों द्वारा चुरा ली गई। प्रेमरंजन कुमार ने थाना में आवेदन दिया। सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध बाइक की हैंडल लॉक तोड़कर इसे ले जाता हुआ दिखाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSun, 4 May 2025 03:56 AM
share Share
Follow Us on
दिनदहाड़े बैंककर्मी की बाइक चोरी

रोसड़ा। शनिवार को शहर के सिनेमा चौक से उच्चकों ने दिनदहाड़े एक बैंक कर्मी की बाइक उड़ा दी। इस संबंध में शहर के बिहार ग्रामीण बैंक शाखा के कर्मी प्रेमरंजन कुमार ने थाना को आवेदन दिया है। उन्होंने कहा है कि शनिवार की सुबह उन्होंने अपनी अपाचे बाइक बैंक शाखा के पीछे पार्किंग में खड़ी कर रखी थी। ड्यूटी ऑफ होने के बाद शाम में जब पार्किंग के समीप पहुंचा तो बाइक गायब पाया। इधर, घटना की तहकीकात के लिए जब आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया तो उसमें एक उच्चका बाइक की हैंडल लॉक तोड़ उसे ले जाता है दिखाई दिया।

इंस्पेक्टर लालबाबू कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे संदिग्ध की तालाश की जा रही है। शीघ्र ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। चोरी की घटना को थाना में दिया आवेदन विभूतिपुर। खास टभका दक्षिण के चकफतेहगंज वार्ड 12 निवासी नरेश कुरेरी ने चोरी की घटना को लेकर थाने में एक लिखित शिकायत की है। जिसमें कहा है कि वे विकास कुरेरी व रंजू कुरेरी तीनों सहोदर भाई है। 30 अप्रैल को तीनों फरीक घर से बाहर रिश्तेदार के यहां गए थे। विगत 2 मई की रात्रि करीब 2 बजे घर का ताला तोड़कर पुत्री की शादी वास्ते रखे सोना का कान की दो बाली व चकती, चांदी का बलिया, संजू कुरेरी के घर से पीतल का लोटा, 11 गिलास, सिलिंग पंखा, बाइक की दूसरी सेट चाभी चोरी हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।