बारात में मारपीट, डांस के दौरान तमंचा लहराने का वीडियो वायरल, नौ पर केस
Sambhal News - 29 अप्रैल की रात, भागनगर गांव में एक शादी के दौरान डीजे पर डांस करते समय बारातियों के साथ मारपीट हुई। गांव के युवकों ने बारातियों पर मिट्टी फेंकी, जिसके बाद झगड़ा हुआ। पुलिस ने नौ युवकों के खिलाफ...

धनारी थाना क्षेत्र के गांव भागनगर में 29 अप्रैल की रात बारात चढ़ने के दौरान डीजे पर डांस करते समय बारातियों के साथ मारपीट और अशांति फैलाने की घटना सामने आई है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर गांव मानकपुर के नौ युवकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार, हिसार से आई बारात के दौरान गांव के युवकों ने डीजे पर डांस कर रहे बारातियों पर मिट्टी फेंक दी, जिसका विरोध करने पर दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई। इस मामले में नरेंद्र, मुकेश, जोगेंद्र, परमा, लाखन, सतेंद्र, कुलदीप और प्रेमपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
इस बीच, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने मामले को और गंभीर बना दिया है। वीडियो में कुछ युवक तमंचा लहराते हुए डांस करते नजर आ रहे हैं। थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की गई और यह 29 अप्रैल की रात मानकपुर का ही पाया गया है। पुलिस तमंचा लहराने वाले युवकों की पहचान कर उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की तैयारी में जुट गई है। थाना प्रभारी ने यह भी कहा कि शांति व्यवस्था भंग करने और अवैध हथियार के प्रदर्शन को किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।