Nephew Murders Uncle Over Land Dispute in Motiram Adda Chauraichora रास्ते के विवाद में भतीजे ने चाचा को पीटकर मार डाला, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsNephew Murders Uncle Over Land Dispute in Motiram Adda Chauraichora

रास्ते के विवाद में भतीजे ने चाचा को पीटकर मार डाला

Gorakhpur News - मोतीराम अड्डा/चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद झंगहा क्षेत्र के मोतीराम अड्डा के अंसारी टोला में शनिवार

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSun, 4 May 2025 03:57 AM
share Share
Follow Us on
रास्ते के विवाद में भतीजे ने चाचा को पीटकर मार डाला

मोतीराम अड्डा/चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद झंगहा क्षेत्र के मोतीराम अड्डा के अंसारी टोला में शनिवार की दोपहर रास्ते के विवाद को लेकर भतीजे ने अपने चाचा की पीट-पीट कर हत्या कर दी। वारदात के दौरान दोनों पक्षों से लाठी-डंडा और ईंट पत्थर चलने से कई लोग घायल भी हुए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस के मुतबिक, अंसारी टोला निवासी समजान अली (50) व उनके भतीजे वसीम में जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। घर के पीछे स्थित जमीन में समजान अली अपने भतीजे से रास्ता मांग रहे थे। जमीन को दोनों पक्षों ने बैनामा कराया था।

शनिवार को वसीम अली दीवार चलवा रहा था। आरोप है कि चाचा समजान अली ने वसीम की दीवार गिरा दी। इसके बाद दोनों तरफ से लाठी डंडे व ईंट पत्थर चलने लगे। इसमें दोनों पक्ष से चोंटे आई हैं। मारपीट में वसीम का सिर फट गया। इसके बाद भतीजे वसीम ने समजान की पीट-पीट कर हत्या कर दी। परिवारीजन समजान को मेडिकल कॉलेज ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वसीम पक्ष से पुलिस ने लिखा मुकदमा : सिर फटने के बाद वसीम थाने पहुंच गया और झंगहा पुलिस को उसने प्रार्थना पत्र दिया। इसमें पुलिस ने वसीम की तहरीर पर केस भी दर्ज कर लिया। वहीं समजान की मौत के बाद झंगहा के प्रभारी निरीक्षक जयंत कुमार सिंह ने बताया कि मृतक पक्ष से तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। दस फीट के रास्ते को लेकर हुई हत्या समजान अली पुत्र मल्ली (50 ) और उनके भतीजे वसीम पुत्र अब्दुल रहमान के बीच हुए खूनी संघर्ष हो गया। इसमें दोनों पक्षों के कई लोग गंभीर रूप से खून से लथपथ हो गए। स्थानीय लोगों के पहुंचने पर विवाद थोड़ा शांत हुआ। बताया गया कि दस फिट रास्ते को लेकर चाचा-भतीजे में खूनी संघर्ष हुआ है। एहतियात के तौर पर अंसारी टोला में लगाई गई फ़ोर्स प्रभारी निरीक्षक जयंत कुमार सिंह ने बताया कि मौके पर मामला शांत है। लेकिन एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस फ़ोर्स तैनात कर दिया गया है। मारपीट में घायल भतीजा वसीम को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जमीन के विवाद में दोनों पक्षों में मारपीट हुई है। इसमें एक व्यक्ति की मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। दूसरे पक्ष के लोगों को भी चोट आई है। तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। - जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, एसपी नार्थ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।