नकाबपोश बदमाशों ने लूटपाट के बाद डंपर में लगाई आग
Kausambi News - शनिवार रात मीरापुर गंधोई गांव के समीप बालू लादकर जा रहे चालक को नकाबपोश बदमाशों ने बंधक बनाकर लूटपाट की। बदमाशों ने चालक की जेब से ढाई हजार रुपये चुरा लिए और डंपर को आग लगा दी। पुलिस मामले की जांच कर...
सरायअकिल थाने के मीरापुर गंधोई गांव के समीप मझियारी घाट से शनिवार रात बालू लादकर जा रहे चालक को बंधक बनाकर नकाबपोश बदमाशों ने लूटपाट की। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने डंपर को आग के हवाले कर दिया। घटना के बाद नकाबपोश बदमाश मौके से फरार हो गए। जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे घाट मालिक और कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। प्रयागराज जनपद के लालापुर थाना अंतर्गत सेमरी गांव निवासी इंद्रजीत डंपर चालक है। वह बालू घाटों से बालू लादकर बाजार में सप्लाई करता है।
शनिवार रात वह मझियारी घाट से बालू लादकर बाजार जा रहा था। इसी दौरान सरायअकिल थाने के मीरापुर गंधोई गांव के समीप नकाबपोश आठ बदमाशों ने तमंचे की नोक पर उसे रोक लिया। चालक को डंपर से नीचे उतारकर उसे बंधक बना लिया। आरोप है कि डंपर की तलाशी लेने के बाद बदमाशों ने चालक की जेब में रखा ढाई हजार रुपया लूट लिया। विरोध करने पर उसकी पिटाई भी की। लूटपाट के बाद बदमाशों ने डंपर पर पेट्रोल डालकर आग लगा दिया। धू-धू कर डंपर जलने लगा तो बदमाश फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद घाट मालिक कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचा। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। चौकी प्रभारी तिल्हापुर सुनील कुमार का कहना है कि मामला पिपरी थाना इलाके का है। घटना की जानकारी नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।