पहलगाम हमले के आतंकियों को खुलेआम दी जाए फांसी
Balrampur News - बलरामपुर, संवाददाता। पहलगाम आतंकी हमले को लेकर दिवंगत हुए शहीदों के प्रति ऑल

बलरामपुर, संवाददाता। पहलगाम आतंकी हमले को लेकर दिवंगत हुए शहीदों के प्रति ऑल इंडिया टीचर्स वेलफेयर इंप्लाइज एसोसिएशन ने कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी है। शिक्षकों ने मार्च के दौरान पहलगाम में शहीद हुए निर्दोषों को न्याय दिलाने की मांग सरकार से की। ऑल इंडिया इंप्लाइज टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन जिला इकाई ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में बीते दिन आतंकी हमले में शहीद हुए नागरिकों के प्रति दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। जिले भर के शिक्षक एवं विभिन्न शिक्षक संगठन नगर के तुलसीपार्क में एकत्रित होकर कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च पंजाब नेशनल बैंक, एमपीपी इंटर कॉलेज से होता हुआ वीर विनय चौक पहुंचा।
जहां पर शहीद वीर विनय के प्रतिमा पर कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी। शिक्षक संगठनों ने प्रदेश एवं केंद्र सरकार से मांग किया कि पहलगाम में आतंकी हमले में शहीद हुए लोगों को सैन्य कार्रवाई करते हुए न्याय दिलाने के साथ-साथ उन्हें आर्थिक मदद दी जाए। इसके साथ-साथ घटना को अंजाम देने वाले आतंकवादियों को खुलेआम फांसी की सजा देने की मांग की गई। कैंडल मार्च के दौरान शिक्षकों ने भारत माता की जय, आतंकवाद मुर्दाबाद, हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान अटेवा जिलाध्यक्ष अनुराग रस्तोगी, मंडलीय मंत्री इकबाल खान, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष कमरुद्दीन अंसारी, जिला मंत्री राजेश कुमार, बृजेश चौधरी, विजय मौर्य, अनुरुध प्रताप, अभिलाष वर्मा, विकास कांत पांडेय, दिनेश प्रजापति, अभिमन्यु तिवारी, मयंक यादव, आनंद मिश्रा, अरुण कुमार, तुलाराम गिरी, धर्मेंद्र शुक्ल, राजेश कुमार, अरुण कुमार, निर्मल द्विवेदी, सुरेश यादव, अजय चौधरी, रितेश अवस्थी आदि विभिन्न शिक्षक संगठन पदाधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।