पाकिस्तान से आयात-निर्यात बंद करने के फैसले का कैट ने किया स्वागत
कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने भारत सरकार के पाकिस्तान के साथ वस्तुओं के आयात और निर्यात पर प्रतिबंध के फैसले का स्वागत किया है। इसे साहसिक और निर्णायक बताते हुए, कैट ने कहा कि यह निर्णय...

देश की सबसे बड़ी व्यापारिक संगठन कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने भारत सरकार की ओर से पाकिस्तान के साथ वस्तुओं के आयात एवं निर्यात पर प्रतिबंध लगाने के निर्णय का स्वागत किया है। कैट ने फैसले को साहसिक और निर्णायक बताया है। कैट के राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव सुरेश सोंथालिया ने कहा कि यह निर्णय एक सशक्त और स्पष्ट संदेश देता है कि पाकिस्तान की ओर से निरंतर शत्रुतापूर्ण गतिविधियों और भारत विरोधी रुख के बीच व्यापारिक और आर्थिक संबंध नहीं बनाए जा सकते। यह कदम न केवल राष्ट्रीय सुरक्षा हितों के अनुरूप है, बल्कि देश के व्यापारिक समुदाय और आम नागरिकों की भावना का भी सम्मान करता है।
पाकिस्तान से वस्तुओं के व्यापार और परिवहन पर रोक लगाकर सरकार ने राष्ट्रीय संप्रभुता और सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता स्पष्ट कर दी है। व्यापारिक नेताओं ने यह भी आह्वान किया है कि भारतीय निर्माता और उद्यमी इस अवसर का लाभ उठाएं। घरेलू उत्पादन को सशक्त करें और उन वस्तुओं का स्वदेशी विकल्प विकसित करें, जो पहले पाकिस्तान से आयात की जाती थीं, ताकि देश के उद्योग को बढ़ावा मिले और रोजगार के नए अवसर सृजित हों।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।